भारत (India Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच रविवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का महत्व आप यूं समझ सकते हैं कि सुपर-4 चरण का सिर्फ यही मैच है, जिसे रिजर्व-डे मिला है। अगर एक दिन बारिश के कारण मैच में बाधा आई तो खिलाड़ी दूसरे दिन भी जीत के लिए जोर लगाते हुए नजर आएंगे।
भारतीय टीम के उभरते हुए स्टार शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस की। युवा बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान जैसे गुणी गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं किया।
शुभमन गिल ने कहा, 'जब आप इस स्तर पर खेल रहे होते हैं तो अपने करियर के किसी समय पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना करते हैं। हमने अन्य टीमों की तुलना में पाकिस्तान से ज्यादा नहीं खेला है। उनके पास क्वालीटी तेज गेंदबाजी आक्रमण हैं। जब आप इस तरह के गेंदबाजी आक्रमण का सामना आम तौर पर नहीं करते हैं और इसके आदि नहीं होते हैं तो यह फर्क पैदा करता है। शाहीन अफरीदी गेंद को काफी स्विंग कराते हैं और नसीम शाह के पास गति के साथ-साथ मूवमेंट है। इन्हें पिच से मदद मिलती है। वो लोग विभिन्न परिस्थितियों में विभिन्न चुनौतियां पेश करते हैं।'
याद दिला दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के लीग चरण का मुकाबला खेला गया, तब मेन इन ब्ल्यू के बल्लेबाज विरोधी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था। शुभमन गिल भी संघर्ष करते दिखे, जिन्होंने 32 गेंदों में 10 रन बनाए थे।
इशान किशन और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने खराब स्थिति से उबरकर 250 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया। टीम इंडिया 266 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। पाकिस्तान की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे। शाहीन अफरीदी ने चार विकेट लिए जबकि हैरिस रउफ और नसीम शाह को तीन-तीन विकेट मिले थे।
भारतीय टीम की कोशिश रविवार को पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण का डटकर मुकाबला करने की होगी।