Asia Cup 2023 : 'आँख दिखाता है.....', भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर मनाया शुभमन गिल का जन्मदिन

Neeraj
Photo Courtesy: Shubman Gill Instagam Snapshots
Photo Courtesy: Shubman Gill Instagam Snapshots

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 8 सितम्बर को अपना 24वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर फैंस और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद प्रैक्टिस सेशन खत्म होने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर शानदार तरीके से केक काटकर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन के दौरान इशान किशन (Ishan Kishan) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मस्ती करते हुए गिल को केक से नहलाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

दरअसल, अक्सर देखा गया है कि टीम में जब भी किसी खिलाड़ी के जन्मदिन का केक काटा जाता है तो उसे केक से जरूर नहलाया जाता है। यही परंपरा कल भी इशान किशन और मोहम्मद सिराज ने फॉलो की। जैसे ही गिल ने अपने 24वें जन्मदिन का केक काटा, तो अक्षर पटेल ने उनके दोनों हाथों को पीछे से पकड़ लिया। फिर इशान और सिराज ने केक को गिल के चेहरे और सिर पर लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान इशान 'गंगाजल' फिल्म का एक फेमस डायलॉग 'आँख दिखाता है' भी बोल रहे थे।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि टीम के साथ जन्मदिन मनाने के बाद गिल ने अपने पापा के साथ भी बर्थडे केक काटा जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होता है - शुभमन गिल

सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले शुभमन गिल ने पाक तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलने को लेकर अपनी तैयारी के बारे में बात की। गिल ने बताया कि हम उनका सामना करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच ज्यादा मैच नहीं होते हैं, इसी वजह से अफरीदी, नसीम और रउफ को खेलने में हमें थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

गिल ने यह भी बताया कि टीम में बाएं हाथ के थ्रो डाउन विशेषज्ञ के होने से बहुत मदद मिलती है, इससे एंगल की तैयारी में मदद मिलती है। इस स्तर पर हमे ऐसे गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा। ये तीनों गेंदबाज अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग चुनौतियाँ पेश करते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now