वनडे क्रिकेट का अब कोई भविष्य नहीं है, शोएब अख्तर ने इंडिया-पाकिस्तान मैच के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

Pakistan v Sri Lanka: Group A - 2011 ICC World Cup
Pakistan v Sri Lanka: Group A - 2011 ICC World Cup

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने वनडे क्रिकेट के फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर के मुताबिक वनडे क्रिकेट का कोई भविष्य ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वनडे में जब भारत-पाकिस्तान मैच होता है तभी थोड़ा रोमांच आता है, बाकी मैचों में उतना रोमांच नहीं रह जाता है। वनडे क्रिकेट देखने में अब उतना मजा नहीं आता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। हालांकि बारिश की वजह से पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और मैच को रद्द करना पड़ा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मुकाबले में काफी खराब रही। अगर हार्दिक पांड्या और इशान किशन ने बेहतरीन साझेदारी ना की होती तो फिर टीम इंडिया शायद बड़ा स्कोर नहीं बना पाती।

अगले कुछ सालों में वनडे के ज्यादा मैच नहीं होंगे - शोएब अख्तर

वहीं शोएब अख्तर का मानना है कि अब वनडे क्रिकेट में उतना ज्यादा रोमांच नहीं रह गया है। जी न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

दुनिया में सिर्फ तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ही बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट खेलती हैं। उसी तरह आज से आठ साल बाद ये वनडे फॉर्मेट होता हुआ नहीं नजर आएगा। शुक्र है कि इस बार वर्ल्ड कप इंडिया में हो रहा है और उसी वजह से थोड़ा एक्साइटमेंट है। इंडिया-पाकिस्तान की वजह से थोड़ा रोमांच है, नहीं तो इस फॉर्मेट में अब वो जान नहीं रही है। दुनिया अब बहुत आगे जा चुकी है। लोग अब टी10 और टी20 पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। दुनिया इकोनॉमिक्स से चलती है और अब लोग समझदार हो गए हैं। आईपीएल ने काफी सारे लोगों को रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर दिया। आगे चलकर यही होगा कि खिलाड़ी लीग क्रिकेट और सिर्फ वर्ल्ड कप में खेलेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now