एशिया कप (Asia Cup 2023) में हुआ भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का पहला मैच भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस वजह से एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने सुपर-4 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक रिजर्व-डे रखने का ऐलान किया है। एसीसी ने सुपर-4 के सिर्फ एक मैच के लिए रिजर्व-डे का ऐलान किया है, जिसकी वजह से एक नया विवाद पैदा हो गया है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर ने की कड़ी आलोचना
श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वरवुड और बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरासिंघा एसीसी के इस एकतरफा फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है। उनका कहना है कि उनकी टीम भी रिजर्व-डे का फायदा उठाना पसंद करती। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी इस एकतरफा फैसले के लिए एसीसी की कड़ी आलोचना की है।
भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि,
"अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से शर्मनाक है। आयोजकों ने मजाक उड़ाया है, और अन्य दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। न्याय के नाम पर, यह केवल तभी उचित होगा जब इसे पहले दिन ही छोड़ दिया जाए। उम्मीद करता हूं कि दूसरे दिन और तेज़ बारिश हो और ये दुर्भावनापूर्ण योजनाएं सफल ना हों।"
आपको बता दें कि इनसे पहले बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरासिंघा ने भी एसीसी की निंदा करते हुए कहा था कि उन्होंने हमसे इसके बारे में कोई विचार नहीं किया। बांग्लादेश के कोच ने कहा कि अगर हमें भी रिजर्व-डे की सुविधा मिलती तो हम भी उसका फायदा उठाना पसंद करते। हालांकि, उनका मानना था कि जब एसीसी ने निर्णय ले लिया है, उनके कुछ कहने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन उन्होंने इससे पहले कभी दुनिया के किसी भी टूर्नामेंट के बीच में किसी खास टीमों के लिए नियमों को बदलते हुए नहीं देखा।