Asia Cup 2023 में विराट तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को छोड़ेंगे पीछे!

Virat Kohli
13,000 रनों की दहलीज पर खड़े हैं विराट कोहली

एशिया कप (Asia Cup 2023) शुरू हुए तीन दिन हो गए है और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ शनिवार, 2 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने की कगार पर हैं। आइए हम आपको उनके इन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।

इस एशिया कप में विराट कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं?

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (1,220 रन) हैं। उनके बाद कुमार संगकारा (1,075 रन) का नाम आता है, जबकि तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (971 रन) का नाम मौजूद है। वहीं, विराट कोहली टॉप-10 में भी शामिल नहीं है।

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड: इस वक्त विराट वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 613 बनाए हैं। इस बार के एशिया कप में 35 रन से ज्यादा बनाते ही विराट, नौवें नंबर पर मौजूद महेंद्र सिंह धोनी (648 रन) को पीछे छोड़ देंगे। वहीं, सचिन को पीछे छोड़ने के लिए 359 रन बनाने पड़ेंगे, जबकि एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाने के लिए विराट को इस बार कम से कम 608 रन बनाने होंगे।

वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड: वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 275 मैचों में अब तक कुल 12,898 रन बना चुके हैं। ऐसे में अगर वह इस एशिया कप में 102 रन बनाते हैं, तो वह 13,000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें और भारत में सचिन के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड: विराट ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 25,582 रन बनाए हैं। एशिया कप में 375 रन से ज्यादा बनाने के बाद वह श्रीलंका के महेला जयवर्धने (25,957) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं, 418 रन बनाते ही कोहली 26,000 रन बनाने वाले दुनिया के मात्र चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications