एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज यानी 2 सितंबर को एक जबरदस्त मैच होने वाला है। यह मैच इंडिया (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच में खेला जाएगा। इंडिया-पाकिस्तान (IND vs PAK) का यह धमाकेदार मैच श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है, और इस फॉर्मेट में इंडिया और पाकिस्तान का आखिरी मैच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेला गया था।
रोहित ने एक सवाल का दिया बड़ा मजेदार जवाब
ऐसे में दर्शकों द्वारा चार साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तैयारियों के बारे में बात की, लेकिन तभी किसी ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब जानकर आप भी हंस पड़ेंगे।
दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में, भारत को टी20 फॉर्मेट में बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ काफी कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ की मजबूत तेज तिकड़ी ने लगातार भारत के बल्लेबाजी क्रम को परेशान किया है। मैच से एक शाम पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की इस पेस तिकड़ी से खेलने के लिए उनका अभ्यास पर्याप्त है, तो रोहित ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि,
"देखिए! नेट में हमारे पास शाहीन, नसीम और राउफ तो है नहीं, तो हमारे पास जो गेंदबाज हैं, हम उन्हीं के साथ अभ्यास करते हैं। लेकिन देखिए वो तीनों काफी क्वालिटी वाले गेंदबाज हैं, और तीनों पिछले कुछ सालों से साथ में मिलकर खेल रहे हैं, और काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान के पास हमेशा से ही अच्छे गेंदबाज आए हैं, तो उनकी क्या मजबूती है, कहां गेंद करते हैं, कहां नहीं करते हैं, ये सब हमने देखा हुआ है। अब इतने साल से खेल रहे हैं, तो हमारे पास अनुभव है, उस अनुभव का उपयोग करके उनके सामने करना है। यह एकदम सीधी बात है।"
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अक्सर अपने पहले ओवर में ही दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट कर देते हैं, इस वजह से रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के तमाम टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बाएं हाथ के भारतीय गेंदबाजों की गेंदों पर खूब अभ्यास किया है।