Asia Cup 2023 : 'IND vs PAK मैच में स्टेडियम खाली क्यों है?', पाकिस्तान के दिग्गज ने एशिया क्रिकेट काउंसिल से पूछा सवाल

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

भारत (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को दुनिया के सबसे ज्यादा रोमांचक मैचों में से एक माना जाता है। इस वजह से इस दोनों देशों के मैच में क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ रहता है, लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 स्टेज में हुए भारत-पाकिस्तान मैच में ऐसा नहीं हुआ।

मोहम्मद हफीज़ ने एसीसी से पूछा तीखा सवाल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खाली स्टेडियम दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों के साथ हफीज़ ने कैप्शन में लिखा कि, इंडिया बनाम पाकिस्तान के मैच में हमने क्रिकेट के दर्शकों से ऐसी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई। हफीज़ ने अपने कैप्शन में इसके आगे एशियाई क्रिकेट परिषद के ट्विटर आईडी को टैग करते हुए पूछा कि एशिया कप में स्टेडियम खाली क्यों हैं?

श्रीलंका के कोलंबो में हो रहे इस भारत-पाकिस्तान मैच में स्टेडियम काफी खाली नजर आ रहा है। इसका कारण कोलंबो में कई इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, और बारिश की वजह से ही पल्लेकेले में हुआ भारत-पाकिस्तान मैच भी आधा रह गया था, और रद्द हो गया था। इससे दर्शकों ने काफी निराशा जताई थी।

इस वजह से एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप के सुपर-4 मैचों को कोलंबो से किसी दूसरे मैदान में शिफ्ट करने की योजना बनाई थी, लेकिन इतने कम समय में सारी व्यवस्थाएं करना संभव नहीं था, इसलिए एसीसी ने मैचों को कोलंबो में ही कराने का फैसला लिया और सुपर-4 के सिर्फ एक भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व-डे रखा। हालांकि, रिजर्व-डे के दिन भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

बहरहाल, इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और इस बार भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की और अपने-अपने अर्धशतक लगाकर शतकीय साझेदारी भी की। हालांकि, उसके बाद ये दोनों आउट हो गए। इस ख़बर को लिखे जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे, जिसके बाद बारिश की वजह से मैच रुक गया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now