Asia Cup 2023: भारत या पाकिस्तान कौन मारेगा बाजी? WWE स्टार्स ने दी अपनी बड़ी प्रतिक्रिया

IND vs Pakistan
IND vs Pakistan

एशिया कप (Asia Cup 2023) का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट में फैंस को लगातार एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिल रहे है। वहीं अब फैंस को इंतजार है भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के जोरदार टक्कर की है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं इस हाईवोल्टेज मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है और कौन यह मुकाबला जीतेगा इस पर डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के रेसलर्स ने भी अपनी बात कही है। उन्होंने बताया कि कौन यह मुकाबला जीतेगा।

डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर्स ने बताया भारत या पाकिस्तान कौन मारेगा बाजी

8 सितंबर को भारत में होने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई के खास इवेंट सुपरस्टार स्पेकटेकल के लिए भारत पहुंचे स्टार रेसलर्स ने न्यूज 24 से बात करते हुए बताया कि एशिया कप और आगामी वर्ल्ड कप में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी तो उसमें किसकी जीत होगी। डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर रिंकू सिंह ने भारत को सपोर्ट करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान टीवी तोड़ने के लिए तैयार हो जाए। इंडिया वाले क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं। आपको इस मैच और आगे के मैच के लिए शुभकामनाएं’।

youtube-cover

सुपरस्टार जिंदर महल ने भी टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए कहा कि टीम इंडिया मैच जीतेगी। वहीं वीर महान ने भी टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए कहा कि ‘अभी तक तो भारत बहुत ही अच्छा कर रहा है। भारत का हूं यहां कि भूमि पर पैदा हुआ हूं। यहां कि हवा-पानी लिया है तो आखिरी सांस तक भारत को सपोर्ट करूंगा। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बयान देते हुए कहा कि ‘आप बहुत शानदार काम कर रहे हैं। हमें इसी तरह गौरवान्वित करते रहें’।

आपको बता दें कि एशिया कप के अगले मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तैयारियां कर रही है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को भी मुकाबला खेला गया था। हालांकि बारिश के कारण वह मैच पूरा नहीं हो सका था और उसे रद्द करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment