भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली टीम ने चीन में चल रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। गोल्ड के लिए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम की टक्कर अफगानिस्तान (IND vs AFG) से थी, लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया और यह रद्द हो गया। टी20 रैंकिंग में टॉप पर होने की वजह से अधिकारीयों ने भारत को विजेता घोषित कर दिया। वहीं गोल्ड हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी होटल में जश्न मनाते दिखे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, दाएं हाथ के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनके साथ अर्शदीप सिंह और आवेश खान नजर आ रहे हैं। ये तीनों गेंदबाज 'परचम लहरा दो' गाने को गाते और नाचते हुए जीत का जश्न मनाते दिखे। इस दौरान खिलाड़ियों के चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक थी।
बिश्नोई ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
अनफ़िल्टर्ड भावना।
गौरतबल है कि फाइनल मैच बारिश की वजह से एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था। इसके बाद अफगान टीम 18.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर 112 रनों पर खेल रही थी और फिर बारिश शुरू हो गई। इसके बाद तय समय के अनुसार मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम को विजेता करार दिया गया। अफगान टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं पाकिस्तान को हारकर बांग्लादेश ने कांस्य पदक अपने नाम करने में सफलता हासिल की।
इससे पहले महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में श्रीलंका को फाइनल में 19 रनों से मात देकर गोल्ड पदक अपने नाम किया था। टीम इंडिया की इस शानदार जीत का जश्न हर क्रिकेट फैन मना रहा है।