वर्ल्ड कप 2023 और भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हालांकि टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद ग्लेन मैक्सवेल अब ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। पर उन्होंने इस बार भारत में फैंस का जबरदस्त तरीके से मनोरंजन किया। मैक्सवेल के इसी कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं मैक्सवेल को टेस्ट टीम में देखना चाहता हूं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए रिकी पॉन्टिंग ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, ‘मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में आते ही देखना चाहता हूं। इसका कारण भारत में उनका आलराउंड प्रदर्शन है। वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी 201 रनों की नाबाद पारी मेरे द्वारा देखी गई सबसे शानदार वनडे पारी रही। मैं बहुत मैचों के इर्द-गिर्द रहा, मैंने बहुत मैच देखा है और बहुत मैच खेला है पर मैंने आज तक ऐसी पारी कभी नहीं देखी थी।’
ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर के लिए वर्ल्ड कप 2023 काफी कमाल का गया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से 9 मैचों में 400 रन बनाए थे। इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 201 रनों की धमाकेदार पारी भी शामिल है। जिसमें वह चोट के बाद भी क्रीज पर बने रहे और अपनी टीम को मैच में शानदार जीत दिलवाया था। मैक्सवेल ने गेंद के साथ भी वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई थी और कई मैचों में किफायती गेंदबाजी की थी। वर्ल्ड कप में उन्होंने 6 विकेट झटके। इसमें सबसे बड़ा विकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रहा।
मैक्सवेल के इसी आलराउंड खेल को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम में शामिल होने की बात रिकी पॉन्टिंग ने की है। आपको बता दें कि आखिरी बार ग्लेन मैक्सवेल साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलते हुए नजर आए थे। वहीं 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगर मैक्सवेल का चयन टेस्ट टीम में होता है तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी।