पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। पाकिस्तान टीम 14 दिसंबर से अपने इस दौरे की शुरुआत करने वाली है। इस दौरे से पहले पाक टीम फिलहाल प्रधानमंत्री-11 के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इस अभ्यास मैच के अनुभव को लेकर पाकिस्तान टीम के नए कप्तान शान मसूद (Shan Masood) काफी खुश नजर आए उन्होंने अभ्यास मैच के अनुभव को लेकर बड़ी बात भी कही है। जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
पीएम 11 के खिलाफ चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने कहा कि ‘जब भी आप अभ्यास मैच खेलते हैं तो आप समय बिताना चाहते हैं परिस्थितियों का सही से आकलन करना चाहते हैं और यह देखना चाहते हैं कि गेंद पिच पर कैसी प्रतिक्रिया दे रही है। अच्छी बात यह है कि इस मैच को प्रथम श्रेणी क्रिकेट का दर्जा मिला है।’
इस अभ्यास मैच में शान मसूद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 201 रनों की पारी खेली। इस पारी को लेकर मसूद ने कहा कि ‘जिस तरह से हमने टूर गेम खेला है उससे बहुत खुश हूं। इस मैच में हमें बहुत मदद मिलेगी। मैंने अपने खेलने के तरीके को सिंपल बनाने की कोशिश की है। टारगेट आपके लिए एक अच्छी चीज है पर फिटनेस आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमारी गेंदबाजी की बात करूं तो इस मैच के दूसरे दिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है।’
शान मसूद ने आगे कहा कि ‘हम और अधिक सुसंगत होने की कोशिश करेंगे। हम खेल में लगातार लंबे स्पेल फेंकना चाहते हैं। यही कुछ हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना चाहते हैं खिलाड़ियों ने अभी तक सभी बातों के सही से जवाब दिया है। मैं बहुत खुश हूं।’