ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हाल ही में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान उनका पैर टूट गया था, जिसके बाद वह लम्बे समय के लिए टीम से बहार हो गए लेकिन इस दौरान उन्होंने एक नया रोल अपने लिए खोज लिया है। चोट के कारण भले ही मैक्सवेल क्रिकेट के मैदान पर नहीं खेल सकते लेकिन कमेंट्री बॉक्स से वह माइक जरुर पकड़ते हुए नजर आये। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान वह कमेंट्री बॉक्स से मैच के प्रति अपनी राय रखते हुए दिखाई दिए हैं।
मेलबर्न के जंक्शन ओवल में आयोजित हुए विक्टोरिया बनाम न्यू साऊथ वेल्स के शेफील्ड शील्ड मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने कमेंट्री की विक्टोरिया टीम ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम पर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल अपने चोटिल पैर के साथ कमेंट्री कर रहें हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया कि, 'शेफील्ड शील्ड के नए कमेंटेटर ग्लेन मैक्सवेल माइक पर।' आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल की घरेलू टीम विक्टोरिया है। इसलिए वह अपनी टीम का मैच देखने चले और साथ ही कमेंट्री भी करते हुए दिखाई दिए।
ग्लेन मैक्सवेल को कैसे लगी चोट?
हाल ही में ग्लेन मैक्सवेल ने खुलासा किया था कि बर्थडे पार्टी के दौरान उनकी टांग कैसे टूट गई। मैक्सवेल ने बताया कि किस तरह मजाक-मजाक में वो दुर्घटना का शिकार हो गए। मैक्सवेल ने घटनाक्रम के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक पोडकास्ट पर कहा कि, 'मेरे एक स्कूल के टीचर थे और हम लोग किसी बात पर हंस रहे थे। मैंने उनका पीछा करने का नाटक किया। मुझे याद है कि हम लोगों ने दो या तीन कदम आगे बढ़ाए होंगे और दोनों ही गिर पड़े। मेरा पैर थोड़ा फंस गया और वो मेरे पैर के ऊपर सीधा आकर गिर पड़े। मुझे उस वक्त काफी दर्द हुआ। मैं उस वक्त थोड़ा चिल्ला रहा था। उसके बाद मैं दो दिन तक सो नहीं पाया था। कुछ दिन मेरे लिए काफी मुश्किलों भरे रहे।'