ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ने भारतीय पिचों को लेकर कही दिल जीतने वाली बात, आलोचना करने वालों को करारा जवाब

Rahul
Australian Men
Australian Men's Test Team Training Session

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय पिचों पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों व कई क्रिकेट फैन्स ने सवाल खड़े किये है। दरअसल, भारत में सभी मैदानों पर रैंक टर्नर पिच यानी स्पिन होने वाली पिच तैयार की जाती है, जिसके चलते स्पिन गेंदबाजों का यहाँ ज्यादा मदद मिलती है। जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती हुई नजर आती है। इसलिए यहाँ कि पिचों पर विदेशी बल्लेबाज जूझते हुए नजर आते है और इसलिए ज्यादा आलोचना की जा रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने भारतीय पिचों को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है।

न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर रहे डेनियल विटोरी ने भारतीय पिचों की आलोचना करने वालो को करारा जवाब दिया और उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'मुझे पिचों से कोई फर्क नहीं पड़ता और मुझे ऐसा लगता है कि यह सभी खिलाड़ियों के लिए समान होती है। साथ ही मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि टॉस से भी ज्यादा फर्क पड़ता होगा। तुम्हे पहले से मालूम होता है कि क्या होने वाला होगा।'

डेनियल विटोरी ने किसी भी टेस्ट खिलाड़ी को हर कंडीशन और मैदान पर खेलने के लिए तैयार होने की बात की है आगे कहा कि, 'आप देख सकते हैं कि यह इस तरह का ही विकेट होगा और इसके लिए अपने आप को तैयारी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इससे स्किल्स, दृढ़ता और धैर्य पर काम करने की छूट मिलती है, जो आपको अपने खेल में लाना है। इन पिचों पर 30 रन का स्कोर करना भी अच्छा भी हो सकता है। यहाँ चुनौती किसी भी चीज़ से अधिक स्वीकार करने में है। करने से कहना ज्यादा आसान होता है लेकिन इन सतहों पर यही मुख्य चुनौती है। उम्मीद इतनी ज्यादा है कि आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आप हर गेंद पर एक विकेट लेंगे।'

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment