ऑस्ट्रेलिया (Australia U19 Cricket team) और भारत (India U19 Cricket team) के बीच आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC U19 World Cup) का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कूपर कोनोली (Cooper Connolly) ने युवा बल्लेबाज टीग विली (Teague Wyllie) का समर्थन किया है वो दमदार प्रदर्शन करके टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया और फाइनल के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर प्रतिभाशाली भारतीय टीम खड़ी होगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कोनोली को भरोसा है कि उनकी टीम में फाइनल में पहुंचने की क्षमता है। कोनोली ने कहा कि अगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के टीम साथी विली अपना फॉर्म बरकरार रखने में कामयाब हुए तो टीम को बहुत फायदा मिलेगा।
बता दें कि टीग विली ने चार मैचों में 264 रन बनाए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचते समय विश्व कप के चौथे सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर हैं।
कोनोली ने आधिकारिक रिलीज में कहा, 'मैंने टूर्नामेंट की शुरूआत में कहा था कि टीग विली हमारे लिए बड़ा रन स्कोरर बनने वाला है। मैं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया होने के नाते उसका समर्थन करता हूं। मैंने जूनियर से खेलते हुए देखा और उसकी प्रगति देखी है। वो बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि वह अपना अच्छा फॉर्म जारी क्यों नहीं रख सके। मेरे ख्याल से पिछले कुछ मैचों में उन्होंने हमारे लिए बड़ी भूमिका निभाई है।'
18 साल के कोनोली ने साथ ही कहा कि उनकी टीम अब तक टूर्नामेंट में अपनी सबसे मुश्किल विरोधी टीम का सामना करेगी, लेकिन उन्हें सकारात्मक होकर खेलने से कोई नहीं रोक सकता। उनकी टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया था तो फिर सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान पर जीत के दौरान 276 रन बनाए थे।
कोनोली ने कहा, 'हमारी सोच में कोई बदलाव नहीं होगा। हम जाकर अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे ताकि भारत को मात दे सके। वो बहुत अच्छी टीम है और हमें यह पता है। हमें उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेलना होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'फाइनल में पहुंचना सुखद होगा। मैंने इसके बारे में मिच मार्श से बाचतीत की क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने आखिरी विश्व कप खिताब 2010 में जीता था। मैं उस स्थान पर पहुंचना पसंद करूंगा और उनके जैसा कारनामा दोहराना चाहूंगा।'
बता दें कि भारत ने प्रतियोगिता से पहले गयाना में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था।