अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Under-19 Cricket World Cup) पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा जमा लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 79 रनों के बड़े अंतर से मात दी। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप जीत के बाद कंगारू खेमे में जमकर जश्न मना। युवा कंगारू टीम के इस शानदार प्रदर्शन को देख सीनियर ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भी खुशी से गदगद हो गए। उन्होंने अंडर-19 की जमकर तारीफ की।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर पैट कमिंस ने अंडर-19 ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप जीत पर बधाई दी। उन्होंने बधाई देते हुए दो तस्वीर शेयर की इस तस्वीर पर पैट ने लिखा कि ‘शानदार काम दोस्तों’। पैट कमिंस का युवाओं के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। पैट कमिंस के इस शुभकामना देने से यह पता चलता है कि वह इस युवा कंगारू टीम से काफी प्रभावित हुए हैं।
आपको बता दें कि पैट कमिंस ने पिछले साल नवंबर में ही वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलियाई सीनियर पुरुष टीम की जिताया था। उस टूर्नामेंट के फाइनल में भी कंगारू टीम ने भारत को शिकस्त दी थी और वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 253 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन हरजस सिंह (55 रन) ने बनाए। 254 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दवाब में नजर आई। फाइनल का दवाब खिलाड़ियों पर साफ तौर पर देखा जा सकता था। भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सकें और पूरी टीम 174 रनों पर ढेर हो गई।