ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच जेफ वॉन (Jeff Vaughan) ने अपना पद छोड़ दिया है। उन्होंने घरेलू टीम तस्मानिया को कोचिंग देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का साथ छोड़ा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) को अपना पूर्णकालिक हेड कोच नियुक्त किया है। मैकडोनाल्ड के हेड कोच बनने के अगले ही दिन वॉन ने अपना पद छोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को छोड़ने के बाद वॉन ने कहा,
मेरे लिए चीजें जिस तरह से हुई उसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। मैं इस प्रोग्राम में काफी अच्छे से शामिल रहा था और मुझे भरोसा है कि मैं लगातार अपनी कोचिंग स्किल को अच्छा कर रहा हूं। मैं इस मौके के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया का आभारी रहूंगा और इसके साथ ही मैं क्रिकेट तस्मानिया को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मेरी वापसी सुनिश्चित की।
01 जुलाई, 2021 में वॉन को ऑस्ट्रेलिया का असिस्टेंट कोच बनाया गया था। वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते गए टी20 वर्ल्ड कप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एशेज सीरीज जीत और पाकिस्तान के दौरे पर टीम के साथ थे। 48 साल के वॉन ने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपने करियर में 28 फर्स्ट-क्लास और 24 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। वॉन ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में तीन शतक और नौ अर्धशतकों की बदौलत 1459 और लिस्ट-ए में दो अर्धशतकों की बदौलत 308 रन बनाए हैं।
चार साल तक हेड कोच रहेंगे एंड्रयू मैकडोनाल्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट खेलने वाले एंड्रयू मैकडोनाल्ड को नेशनल टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। उन्हें चार साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। 40 साल के मैकडोनाल्ड ने लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीमों के साथ कोचिंग की शुरुआत की थी।
अक्टूबर 2019 में वह जस्टिन लैंगर के साथ असिस्टेंट कोच बने थे और पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ जुड़े थे। फरवरी 2022 में लैंगर के इस्तीफे के बाद उन्हें टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था।