ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज की मूर्ति का हुआ अनावरण,  बनीं पहली महिला खिलाड़ी

Photo Courtesy : Sydney Cricket Ground Twitter
Photo Courtesy : Sydney Cricket Ground Twitter

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) के परिसर में आज ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Cricket Team) की पूर्व महिला कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) ने आज अपनी मूर्ति का अनावरण किया है। सिडनी के मैदान पर बेलिंडा क्लार्क की मूर्ति कई क्रिकेटरों के बीच खड़ी हुई, जिसमें रिची बेनौ, स्टीव वॉ, स्टेन मैककेबे और फ्रेड स्पोफोर्थ का नाम शामिल है। बेलिंडा क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 टेस्ट, 118 एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह पहली बल्लेबाज थी, जिन्होंने दोहरा शतक लगाया था। डेनमार्क के खिलाफ उन्होंने साल 1997 में नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी और इतिहास रचा था।

बेलिंडा क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम, न्यू साउथ वेल्स और आईसीसी की टीमों के लिए अपना अहम योगदान दिया है। अपनी मूर्ति के अनावरण के दौरान वह मौजूद रहीं और उन्होंने इस उपलब्धि को लेकर कहा कि, 'मैं मूर्ति को स्थापित करने के लिए उत्साहित हूं और लोग अब इसे देखेंगे और शायद आश्चर्य करेंगे कि वह क्या है, वह कौन है और इस बारे में एक कहानी बताने में सक्षम होना वास्तव में महत्वपूर्ण है। मैं बहुत भाग्यशाली रही हूं कि मुझे बहुत अच्छा समर्थन मिला है और मेरी ख्वाहिश है कि महिला क्रिकेट को वहां ले जाओ जहां मैं इसे ले जाना चाहती थी। और उम्मीद है कि अब यह खेल अपनी बेहतर जगह पर है।'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने इस अहम अवसर पर कहा कि, 'मैं पूरी तरह से खुश हूं कि बेलिंडा क्लार्क को एससीजी परिसर में एक मूर्ति से सम्मानित किया गया है और यह मान्यता प्राप्त करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, मैं बेलिंडा को बधाई देना चाहता हूं, जिनकी मूर्ति एससीजी परिसर में मान्यता प्राप्त अन्य सभी महान खिलाड़ियों के साथ बहुत गर्व से खड़ी हुई है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications