ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से लेकर वर्ल्ड कप तक सभी ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा जमाया है। वहीं अब वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज से पहले टीम के जादुई स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, काउंटी चैंपियनशिप के लिए नाथन लायन ने लंकाशायर (Lancashire) क्रिकेट के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जिसके बाद वह अगले सीजन इस टीम के लिए अपना जलवा बिखरते नजर आएंगे।
नाथन लायन के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी लंकाशायर टीम ने एक बयान के जरिए दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ‘लंकाशायर क्रिकेट 2024 सीजन के लिए अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लायन को विदेशी कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा करते हुए काफी खुश हो रही है। अगली गर्मियों की अवधि के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर नाथन लायन ने साइन किया है अब वह 2024 के सभी प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्ध रहेंगे।’
वहीं लंकाशायर के साथ जुड़ने के बाद नाथन लायन ने भी खुशी जाहिर की है। लायन ने कहा कि ‘यह मेरे लिए एक रोमांचक अवसर है और मैं वास्तव में लंकाशायर के साथ काउंटी क्रिकेट के पूरे सीजन के लिए इंग्लैंड जाने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद है। मैं यहां बहुत कुछ सीखूंगा और अपने खेल में सुधार करूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी टीम की जीत में योगदान दे सकता हूं और अपने करियर के दौरान जो भी अनुभव हासिल किया है उसे साझा कर सकता हूं।’
तीन बार के एशेज विजेता नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 122 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें अपनी फिरकी के जादू के दमपर उन्होंने 496 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।