ऑस्ट्रेलिया की सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का हुआ निधन, कप्तान ने जताया दुःख

Rahul
 नोर्मा जॉनसन सबसे उम्रदराज़ जीवित ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर थीं
नोर्मा जॉन्सटन सबसे उम्रदराज़ जीवित ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर थीं

ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट के लिए पिछला साल मैदान पर उम्दा गया था, तो मैदान के बाहर शेन वॉर्न और एंड्रू सायमंड्स के रूप में दो दिग्गज खिलाड़ी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए और अब इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी नोर्मा जॉन्सटन (Norma Johnston) का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। नोर्मा जॉन्सटन एक मध्यक्रम की बल्लेबाज और मध्यम पेसर थी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1948-1951 के बीच में 7 टेस्ट मैच खेले थे। नोर्मा जॉन्सटन सबसे उम्रदराज़ जीवित ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर थीं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और अधिकारीयों ने नोर्मा जॉन्सटन को दी श्रद्धांजलि

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने नोर्मा जॉन्सटन के निधन पर शोक जताते हुए बयान जारी किया और कहा कि, 'नोर्मा के निधन के बारे में सुनकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हर कोई दुखी होगा। नोर्मा ने न केवल एक खिलाड़ी के रूप में एक अद्भुत योगदान दिया बल्कि कई हजारों महिलाओं और लड़कियों के लिए मंच तैयार करने में मदद की जो अब खेल खेल रही हैं।' इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर लिजा स्थालेकर ने भी उन्हें याद किया और उनके योगदान के बारे में बताया है।

Australian Cricket is mourning the loss of Norma Johnston (nee Whiteman), who has passed away aged 95.Norma played seven Tests from 1948-51 and, until her passing, was Australia’s oldest living Test cricketer. Our thoughts are with her family and friends. https://t.co/owdJhhbnZu

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने ट्वीट करते हुए किया नोर्मा जॉन्सटन को याद

ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी ट्वीट कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में जॉनसन के योगदान को याद किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, 'आज सुबह नोर्मा जॉन्सटन के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। वह क्रिकेट को लेकर बहुत भावुक थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उनका योगदान और खेल के भीतर उन्होंने इतने सारे लोगों के साथ जो दोस्ती की, वह हमेशा के लिए जीवित रहेगी।'

This morning I was deeply saddened to hear of the passing of Norma Johnston. Norma was a pioneer of the women’s game and until her death was Australia’s oldest Test cricketer.
She was passionate about cricket, about her home town of Bathurst and the many women who would follow in her footsteps representing their state and country. Her contribution to Australian cricket and the friendships she made with so many within the game will live on forever.
My thoughts are with her family and many friends.

नोर्मा जॉन्सटन ने ऑस्ट्रेलिया के 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 151 रन बनायें जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22 अहम विकेट भी लिए थे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment