ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच 7 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाना है। दोनों ही टीमें अपने-अपने अभ्यास में जुटी हुई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) को इस महामुकाबले से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) अपनी पुरानी चोट के चलते बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर 30 वर्षीय तेज गेंदबाज माइकल नेसर (Michael Neser) को जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तिगडी भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती ।थी लेकिन अब जोश हेजलवुड को अपनी पुरानी चोट को ठीक करने में समय लगेगा, इसलिए उन्हें बाहर करने का फैसला लिया है। जोश हेजलवुड के बाहर होने से स्कॉट बोलैंड अंतिम ग्यारह में जगह बना सकते हैं जबकि माइकल नेसर को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने जोश हेजलवुड के बाहर होने को लेकर कहा कि, 'जोश पूरी तरह फिट होने से केवल कुछ ही दूर थे लेकिन हम उन्हें खिलाकर रिस्क नहीं लेना चाहते। क्योंकि आगामी दिनों में यही एक मैच नहीं है, जो हमें खेलना है। माइकल का फॉर्म काउंटी क्रिकेट में भी शानदार रहा है। जोश हेजलवुड को बाहर बैठाना ही अच्छा फैसला रहेगा क्योंकि एशेज सीरीज से पहले टेस्ट मैच से पहले फिट होने के लिए उनके पास अच्छा समय रहेगा।'
आपको बता दें कि माइकल नेसर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। वह फ़िलहाल इंग्लैंड में ही मौजूद है और ग्लामोर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में अभी तक कुल 19 विकेट प्राप्त कर किये हैं।