ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) के लिए अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया। जिसमें 23 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में एश्टन एगर (Ashton Agar) को जगह नहीं मिली है। हालांकि उनके ना होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली (George Bailey) ने कहा कि एश्टन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए एक मजबूत दावेदार हैं।
जॉर्ज बेली ने आसीसी से बात करते हुए यह बताया है कि एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा हमारे पास एक और फिरकी गेंदबाज को शामिल करने का विकल्प है। जो 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि, ‘अभी भी हर किसी के लिए यह मानना मुश्किल होता है कि ग्लेन मैक्सवेल एक बहुत उपयोगी सफेद गेंद वाले फिरकी गेंदबाज हैं। जरूरी नहीं है कि उन्हें पार्ट टाइमर विकल्प के रूप में जाना जाए। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हम फ्रंटलाइन विकल्प मानते हैं। जम्पा स्पष्ट रूप से वहां होंगे और मुझे लगता है कि संभावित रूप से एक और फिरकी गेंदबाज के लिए अवसर होगा।’
जॉर्ज बेली ने आगे कहा कि ‘हम अप्रैल के अंत में आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम बनाने के लिए एक साथ बैठेंगे और उसमें स्टोइनिस और एश्टन एगर शामिल होने के मजबूत दावेदार होंगे।’
एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने 48 टी20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर एडम जाम्पा हैं। वह अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 92 इंटरनेशनल विकेट झटक चुके हैं।
आपको बता दें कि एगर लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते नजर आए थे। इस मैच में उन्हें एडम जम्पा के जगह टीम में शामिल किया गया था जिन्हें कोविड की समस्या हुई थी।