ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हाल ही में इस साल की शुरुआत में भारत में हुई टेस्ट सीरीज को याद करते हुए दावा किया था कि वह घर पर अपनी बीमार माँ के कारण दौरे पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सके थे। कमिंस ने कहा कि अपनी मां के निधन से पहले उनके साथ कुछ सप्ताह बिताना अच्छा था।
बता दें कि भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले हारने के बाद पैट कमिंस अपनी माँ के साथ समय बिताने के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस आ गए थे, जिन्हें स्तन कैंसर था। तीसरे टेस्ट से पहले कमिंस की टीम के साथ जुड़ने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने वहीं रुकने का फैसला किया था। चौथे टेस्ट के दौरान उनकी माँ का निधन हो गया था, जिसके बाद कमिंस वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।
इस संदर्भ में सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत के दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने खिलाड़ियों के अविश्वसनीय समर्थन की सराहना की और खुलासा किया कि उन्होंने अंतिम दो टेस्ट मुकाबले देखे भी नहीं थे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,
अब जब मैं उस दौरे के बारे में सोचता हूँ, तो सब कुछ धुंधला सा दिखता है। मेरा ध्यान भारत में नहीं था, मैं अपनी माँ और परिवार के बारे में सोच रहा था। हालाँकि, टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मुझे पूरा सपोर्ट किया और मैं उनसे इससे बेहतर सपोर्ट की कामना नहीं कर सकता था। घर पहुंचना और मां के साथ पिछले कुछ सप्ताह बिताने में सक्षम होना विशेष था। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ऐसा किया और ईमानदारी से कहूं तो मैंने पिछले दो टेस्ट मैच ज्यादा नहीं देखे थे।
इसके साथ कमिंस ने माना कि 2023 उनकी टीम के लिए शानदार साबित हुआ है। इसे यादगार बनाने के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को श्रेय दिया और कहा,
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, डब्लूटीसी, एशेज और 2023 वर्ल्ड कप ये चार बड़े दौरे काफी अहम रहे। मुझे वास्तव में अपनी टीम पर गर्व है। एशेज की बात करें तो, तो जिस तरह से स्क्वाड ने थकान, फॉर्म और दबाव से निपटकर खुद को संचालित किया वो काफी शानदार था। एक साल के इतने बड़े अंतराल के बाद वर्ल्ड कप में जाना और फिर भी शिखर पर पहुंचने में सक्षम होना, उस जीत को और भी खास बनाता है।
गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्होंने मेन इन ब्लू को धूल चटाई थी। इसके बाद उन्होंने एशेज को रिटेन किया और वर्ल्ड कप का ख़िताब भी जीता था।