ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का बड़ा अनुरोध, दूसरी टीम में ट्रेड करने को कहा

Australia v Afghanistan - ICC Men
ग्लेन मैक्सवेल की अनुपस्थिति में एडम जैम्पा ने मेलबर्न स्टार्स का नेतृत्व किया था

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बिग बैश लीग (BBL 2022-23) की समाप्ति हुई। पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिसबेन हीट को फाइनल में मात देते हुए पांचवीं बार बीबीएल का ख़िताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में सबसे ख़राब प्रदर्शन मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) टीम का रहा। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की अनुपस्थिति में एडम जैम्पा (Adam Zampa) ने मेलबर्न स्टार्स का नेतृत्व किया था। लेकिन वह टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा पाए। इन सबके बावजूद एडम जैम्पा ने मेलबर्न स्टार्स से अनुरोध किया है कि अगले साल होने वाले बीबीएल सीजन से पहले उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स टीम (Melbourne Renegades) में ट्रेड कर दें। इस अहम खबर की जानकारी मेलबर्न रेनेगेड्स ने दी है।

एडम जैम्पा को मेलबर्न रेनेगेड्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम हार्पर के साथ ट्रेड करने के लिए मेलबर्न स्टार्स की टीम एक बड़े सुधार के लिए तैयार हैं। इस संदर्भ में मेलबर्न स्टार्स के जनरल मैनेजर ब्लेयर क्राउच ने कहा कि, 'यह ट्रेड हमें कई अन्य गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की अनुमति देगा और अनुबंध की खिड़की के फिर से खुलने के बाद हम नए खिलाड़ियों के शामिल होने के बारे में कई घोषणाएं करने के लिए तत्पर होंगे।' रेनेगेड्स के एक बयान के अनुसार, अगले सत्र के लिए खिड़की खुलने के बाद क्लबों ने ट्रेड को आगे बढ़ाने के लिए एक गैर-बाध्यकारी पत्राचार का आदान-प्रदान किया है।

आपको बता दें कि बीबीएल के इस सीजन में मेलबर्न स्टार्स ने 14 मैचों में केवल 3 में जीत हासिल की थी। हालांकि एडम जैम्पा का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में फिर भी शानदार रहा। उन्होंने 14 मुकाबलों में 16 विकेट प्राप्त किये। एडम जैम्पा ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए भी मुकाबले खेले हैं और मेलबर्न स्टार्स टीम के साथ वह साल 2015 में जुड़े, जिसके बाद उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी लगातार लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications