भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चल रहे एकमात्र पिंक टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया है। उनकी इस पारी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े है और साथ ही सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत तक हर किसी ने उनकी इस शानदार पारी के चर्चे किये है। इस कड़ी में भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच रहे डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने स्मृति मंधाना की बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया है।
मैच के दौरान सबा करीम ने डब्ल्यूवी रमन से सवाल किया कि क्या यह सही समय था। स्मृति मंधाना के शतक लगाने का जिसपर उन्होंने कहा कि, 'हां, बिलकुल ऐसा इसलिए था, क्योंकि उन्हें एक जिम्मेदारी निभानी थी और बल्लेबाजी का नेतृत्व करना था। क्योंकि वह बहुत अनुभवी है, उनके पास बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय रन हैं। लेकिन उनके लिए भी, यह थोड़ा चुनौती भरा रहा होगा। क्योंकि 70 ओवरों तक बल्लेबाजी करना कुछ ऐसा है जो उन्होंने पहले नहीं किया है, क्योंकि वे सभी सफेद गेंद वाले क्रिकेट खेलने के आदी हैं।
स्मृति मंधाना ने अपने शतक पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
स्मृति मंधाना ने 216 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली जिसमें 22 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी को लेकर कहा कि, 'मैं वास्तव में खुश हूं कि आखिरकार मैं इस 80 के आंकड़ें से पार पा सकी। मैं 80 और 90 के फेर में आउट होती आ रही थी और वास्तव में शतक लगाकर मुझे खुशी हुई। निश्चित रूप से एक बल्लेबाज के रूप में आप जितना चाहें अच्छा खेलों लेकिन अंत में आपको उतना निराशा होती है लेकिन मैंने इसका अब अंत कर दिया है। लेकिन फिर भी, मैं प्रदर्शन से खुश हूँ।
उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे बल्ले पर आने वाली गेंद पसंद है और शॉर्ट बॉल ऐसी गेंद है, जिसका मैं इंतजार कर करती हूँ। अगर गेंदबाज शॉर्ट गेंदबाजी करता है तो मुझे यही चाहिए। मुझे खुशी है कि उन्होंने शॉर्ट गेंदबाजी की और जो भी मेरे स्ट्रोंग एरिया में भी थी और मुझे फिर यह शॉट्स खेलने पड़े।