वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद अब सभी टीमें अभी से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुट गई है। इन्हीं तैयारियों के बीच पाकिस्तान में नेशनल टी20 टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की ओर से भी खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में हाल ही में एक विवाद तब सामने आया था जब युवा विस्फोटक बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) फिलिस्तीन के समर्थन में उसके झंडे का स्टिकर अपने बल्ले पर लगाकर आए थे। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनपर 50 फीसदी मैच फीस जुर्माना लगाया था। हालांकि अब क्रिकेट बोर्ड ने इस निर्णय की समीक्षा की और आजम खान पर लगे जुर्माने को माफ कर दिया।
कराची व्हाइट्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज पर नेशनल बैंक स्टेडियम कराची में लाहौर ब्लूज़ के खिलाफ उनकी टीम के नेशनल टी20 कप 2023-24 मैच के दौरान लेवल-I अपराध करने का दोषी पाए जाने पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।
दरअसल, अंपायर आजम खान को फिलिस्तीन का झंडा हटाने को कह चुके थे। हालांकि आजम इसके लिए तैयार नहीं हुए थे। अंपायर की बात नहीं सुनने के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आजम खान को पीसीबी की आचार संहिता की अनुच्छेद 2.4 के तहत दोषी पाया था और उनपर जुर्माना लगाया था। पीसीबी के इस कानून के तहत किसी भी खिलाड़ी और टीम अधिकारियों को किसी निजी संदेश को दिखाने कि मंजूरी नहीं देता है जबतक खिलाड़ी और टीम के अधिकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से उसकी इजाजत नहीं ले ले।
बहरहाल, राहत की बात यह है कि आजम खान पर से यह जुर्माना हटा लिया गया है। दरअसल, उनपर जुर्माने के ऐलान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट फैंस भी बोर्ड को खरी-खोटी सुना रहे थे। आपको बता दें कि आजम पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान के बेटे हैं। आजम एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई विदेशी लीग में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है।