ICC ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का किया ऐलान, पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज ने जीता पुरस्कार

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया है। इस बार पुरुष कैटेगरी में अवार्ड पर पाकिस्तान के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना कब्जा जमाया है। वहीं महिलाओं की कैटगरी में यह पुरस्कार आयरलैंड की अर्लीन केरी (Arlene Kelly) ने अपने नाम किया है। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए पिछला महीना काफी शानदार रहा था। दोनों ने अगस्त के महीने में अपनी टीमों के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था।

बाबर आजम ने जीता प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार

बाबर आजम का यह तीसरा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड है। उन्होंने इस पुरस्कार जीतने पर कहा कि, ‘मैं अगस्त 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने से खुश हूं। पिछला महीना मेरी टीम और मेरे लिए असाधारण रहा। हमने कुछ शानदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान में लंबे समय बाद एशिया कप का आयोजन हुआ। मुल्तान और लाहौर में घरेलू दर्शकों के बीच खेलना काफी भावुक पल था।

पाकिस्तान के कप्तान ने आगे कहा कि, 'मुल्तान में मैंने अपने ही लोगों के सामने अपने वनडे का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 150 से अधिक बनाया। इससे खुशी दोगुनी हो गई है। मैं अपने फॉर्म का अधिकतम फायदा उठाने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम क्रिकेट के एक रोमांचक चरण में प्रवेश कर रहे हैं। आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप भी नजदीक है मैं और मेरी टीम लाखों पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए खुसी लाने के लिए उत्सुक हूं।’

वहीं महिला प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद आयरलैंड की स्टार खिलाड़ी अर्लीन केली ने कहा कि ‘मैं अगस्त महीने का पुरस्कार जीतकर सम्मानित महसूस कर रही हूं और क्रिकेट द्वारा मिले अवसरों के लिए आभारी हूं। नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज जीत यादगार थी और गेंद के साथ उस सीरीज में अपने योगदान देने से यह मेरे लिए और विषेश हो गया।’ आपको बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केली ने 10 विकेट अपने नाम किया था। उनके शानदार प्रदर्शन के दमपर आयरलैंड ने नीदरलैंड को 3-0 से हराया था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment