बांग्लादेश और भारत (BAN v IND) के बीच हुए आज पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने रोमांचक जीत हासिल की है। मैच के अंत में बांग्लादेश टीम (Bangladesh) को एक विकेट रहते 51 रनों की जरूरत थी। मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) और मुस्ताफिजुर रहमान ने अंतिम के ओवरों में यह महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। मेहदी हसन मिराज ने 38 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, तो मुस्ताफिजुर रहमान ने 10 रनों का अहम योगदान दिया। मैच के बाद मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला और उन्होंने अपनी इस पारी व टीम इंडिया के खिलाफ मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी के मध्य में जबरदस्त वापसी की और एक के बाद एक विकेट झटके लेकिन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मेहदी हसन मिराज ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि, 'मैं वास्तव में बहुत खुश और उत्साहित हूं। मेरा केवल एक बात पर ध्यान केंद्रित था और उसी रणनीति पर विश्वास करने के बारे में सोच रहा था और मुझे पता था कि मैच जितवाने के लिए केवल 20 गेंदों की जरूरत है।' अपनी गेंदबाजी को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, 'मैंने विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करने की कोशिश की थी। यह मेरे लिए यादगार प्रदर्शन रहा है।'
मेहदी हसन मिराज ने अपनी 38 रनों की पारी में 39 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी में भी उम्दा प्रदर्शन किया है। मेहदी हसन ने 9 ओवर में 43 रन दिए और शिखर धवन के रूप में बड़ा विकेट अपना नाम किया था। पहले वनडे मैच में जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर 7 दिसंबर को दूसरा मुकाबला खेला जायेगा।