भारतीय टीम नहीं ले पाई 10वां विकेट, ट्विटर पर फैन्स हार के बाद बुरी तरह भड़के

Photo Courtesy : ICC Twitter
Photo Courtesy : ICC Twitter

मीरपुर के शेर-ए-बांगला नेशनल स्टेडियम में आज बांग्लादेश और भारत (BAN v IND) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। बांग्लादेश (Bangladesh) के मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने मैच के आखिर में शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलवाई है। एक समय पर टीम इंडिया (Team India) ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए वापसी की। लेकिन मेहदी हसन मिराज ने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम की नैया पार लगा दी। बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इससे पहले मेजबान टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने केएल राहुल की शानदार पारी की बदौलत केवल 186 रन बनाये। राहुल ने 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और बाकी सभी दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहल फ्लॉप रहे। टीम इंडिया के द्वारा मिला 187 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी ख़राब रही। हालांकि टीम के कप्तान लिटन दास ने 41 रन और शाकिब अल हसन ने 29 रनों का योगदान दिया लेकिन अंत में मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 38 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

भारतीय टीम नहीं ले पाई 10वां विकेट, ट्विटर पर फैन्स हार के बाद बुरी तरह भड़के

(हार ज्यादा शर्मनाक नहीं है यह किसी भी दिन मिल सकती है लेकिन जिस तरह से आखिरी विकेट पर 51 रन बने वह शर्मनाक है)

(यह भारतीय टीम बहुत ही शर्मनाक है लगातार कई सीरीज हारी है)

(कैच छोड़ो, फ्री हिट पर हुआ कैच को भी छोड़ो, वॉशिंगटन की खराब फील्डिंग को भी जाने दो, लेकिन टीम इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाजों ने निराश किया)

(मनहूसियत की कोई परिभाषा है तो)

(राहुल द्रविड़ को निकाल देना चाहिए उनके द्वारा किये गए टीम में बदलाव बेहद ही बेकार हैं)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now