BAN vs IND: 'भारत को ऑलआउट कर सकते थे', बांग्‍लादेश के गेंदबाज ने निराशा जाहिर की

New Zealand v Bangladesh - 2nd Test: Day 4
तैजुल इस्‍लाम ने पहले दिन 84 रन देकर तीन विकेट लिए

भारत (India Cricket team) और बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के बीच बुधवार को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्‍टेडियम पर पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल समाप्‍त हो गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और स्‍टंप्‍स के समय 90 ओवर में 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए।

बांग्‍लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्‍लाम अपनी टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं। उनका मानना है कि भारतीय टीम को पहले दिन ऑलआउट किया जा सकता था। बांग्‍लादेश इस साल अपनी फील्डिंग के कारण परेशान रहा और इस मुकाबले में भी इससे उनका पीछा नहीं छूटा।

विकेटकीपर नुरुल हसन ने इबादत हुसैन की गेंद पर पुजारा का कैच छोड़ दिया था, जब वो 12 रन बनाकर खेल रहे थे। अय्यर जब 30 रन बनाकर खेल रहे थे तब नुरुल ने दोबारा उनका कैच छोड़ा था। मेहदी हसन की गेंद पर इबादत हुसैन ने श्रेयस अय्यर का मिडविकेट पर बेहद आसान कैच छोड़ा।

इबादत हुसैन को बाद में कुछ मूवमेंट मिला और वो स्‍टंप पर गेंद को मारने में सफल भी हुए, लेकिन इस बार बेल्‍स नहीं हिली और अय्यर को फिर भाग्‍य का साथ मिल गया। तब अय्यर 77 रन बनाकर खेल रहे थे।

तैजुल इस्‍लाम ने कहा, 'मैं पूरी तरह इस बात से सहमत हूं और आप कह सकते हैं कि अगर हमने उन मौकों को भुनाया होता तो उन्‍हें ऑलआउट कर सकते थे। अगर 10 से 15 ओवर बचे होते और उनके 5 या 6 विकेट गिर गए होते तो संभव था कि हम उन्‍हें ऑलआउट कर देते।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'सभी चीजों पर ध्‍यान दें तो मुझे नहीं लगता कि हम बुरी स्थिति में हैं या यू कहें कि बहुत अच्‍छी स्थिति में हैं क्‍योंकि यह टेस्‍ट का पहला ही दिन था। अगर हमने गलतियां नहीं की होती तो निश्चित ही बेहतर स्थिति में होते।'

तैजुल इस्‍लाम ने 84 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्‍होंने कहा कि विराट कोहली को आउट करना उनके करियर की हाईलाइट नहीं हुई। तैजुल ने विराट कोहली को 1 रन पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया था।

बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, 'मैंने पहले भी अपने करियर में विराट कोहली का विकेट लिया है तो इसे मेरे करियर की हाईलाइट बनाने की जरूरत नहीं।' उन्‍होंने कहा कि पुजारा का विकेट लेकर वो खुश हैं, जिन्‍होंने पूरे दिन उन्‍हें परेशान रखा।

तैजुल ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से लाइन और लेंथ अच्‍छी थी और शायद वो कुछ मौकों पर वो चूक गए। मगर मेरा मानना है कि पुजारा को आउट करने वाली गेंद तेजी से टर्न हुई।'

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now