तमीम इकबाल की टेस्‍ट मैच में उपलब्‍धता पर आया बड़ा अपडेट

तमीम इकबाल
तमीम इकबाल

बांग्‍लादेश के कप्‍तान मोनिमुल हक ने कहा कि जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 7 जुलाई से हरारे में होने वाले एकमात्र टेस्‍ट के लिए ओपनर तमीम इकबाल की उपलब्‍धता पर अंतिम मिनट तक इंतजार किया जाएगा। तमीम इकबाल को श्रीलंका दौरे पर घुटने में चोट लगी थी और हाल ही में संपन्‍न बंगबंधु ढाका प्रीमियर लीग टी20 में यह बढ़ गई।

तमीम इकबाल को टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण से हटने को बाध्‍य होना पड़ा था और इसके बाद उन्‍हें एकमात्र अभ्‍यास मैच में शामिल नहीं किया गया। हालांकि, उन्‍होंने दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी जरूर की और 30 गेंदों में 18 रन बनाए।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अभ्‍यास मैच के बाद तमीम इकबाल को अच्‍छा महसूस नहीं हुआ और उनका दर्द बढ़ गया। कप्‍तान मोनिमुल ने कहा कि उन्‍होंने अब तक पूरी उम्‍मीदें नहीं गंवाई हैं। मोनिमुल ने कहा, 'तमीम भाई हमारे लिए बहुत जरूरी हैं। हम कल तक उनका इंतजार करेंगे। आज उन्‍होंने हमारे साथ अभ्‍यास किया और कल खेलने पर फैसला करेंगे।'

मुशफिकुर रहीम हुए फिट

उन्‍होंने आगे कहा, 'तमीम भाई बांग्‍लादेश के लिए काफी महत्‍वपूर्ण हैं और यही कारण है कि उनकी चोट की अपडेट पर हम समय ले रहे हैं। मुशफिकुर रहीम भाई जरूर खेलेंगे क्‍योंकि वह फिट हो चुके हैं।'

मोनिमुल हक ने आगे कहा, 'शाकिब अल हसन के लौटने से हमें बड़ी मदद मिली है क्‍योंकि हमारे पास विकल्‍प बढ़ गए हैं। अब हम टीम 7 बल्‍लेबाज और 4 गेंदबाज के संयोजन को आजमा सकते हैं।'

वहीं जिम्‍बाब्‍वे के कार्यवाहक कप्‍तान ब्रेंडन टेलर ने कहा कि उनकी टीम बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों को तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करने की कमजोरी को उजागर करने की कोशिश करेगी।

टेलर ने कहा, 'हम तेज और उछालभरी पिच चाहते हैं। उम्‍मीद करते हैं कि बल्‍ले का किनारा लगेगा। हम धीमी पिच बनाकर उन्‍हें ज्‍यादा मौका नहीं देना चाहते हैं। बांग्‍लादेश के पास अनुभवी खिलाड़ी हैं। हमें पता है कि हम बहुत अच्‍छी टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं। हम कोशिश करेंगे कि कड़ी चुनौती पेश कर सकें।'

जिम्‍बाब्‍वे को बांग्‍लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट में अपने प्रमुख खिलाड़‍ियों शॉन विलियम्‍स और क्रैग इर्विन की सेवाएं नहीं मिलेंगी। दोनों ही खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ कोविड-19 के संपर्क में आए और स्‍वयं-एकांतवास में जाने को मजबूर हुए।

टेलर ने कहा, 'हमें कुछ अनुभवी खिलाड़‍ियों की कमी खलेगी, लेकिन हमारी टीम में कुछ उत्‍साहित युवा खिलाड़ी शामिल हुए हैं। यह उनके लिए खुद को परखने का शानदार मौका होगा। जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट के लिए यह उत्‍साहजनक समय है।'

Quick Links