शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

Bangladesh v England - 3rd T20 International
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन पिछले 16 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं

सिलहेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज बांग्लादेश और आयरलैंड (BAN vs IRE) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया है। आयरलैंड टीम (Ireland Cricket Team) ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। लेकिन इसका फायदा बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजों ने बखूबी निभाया है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के 93 रन और डेब्यूटांट तोव्हिद हिर्दोय ने 92 रन बनाये, जिसके चलते बांग्लादेश ने आयरलैंड के सामने 339 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। इस दौरान दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

वनडे क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट लेने वाले शाकिब अल हसन तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ जैसे ही उन्होंने 24 रन पूरे किये वह इस एलिट लिस्ट में शामिल हो गए। शाकिब अल हसन ने 228 वनडे मैचों में 7069 रन बना लिए है तो 301 विकेट अभी तक प्राप्त कर लिए है। बात अगर टॉप दो खिलाड़ियों की करें तो इस लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने 445 मैचों में 13430 रन और 323 विकेट लिए है, तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 398 मैचों में 8064 रन बनाये और 395 विकेट हासिल किये हैं।

शाकिब अल हसन का अंतरराष्ट्रीय करियर (तीनो फॉर्मेट)

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन पिछले 16 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 65 मैच, वनडे में 228 मैच और टी20 क्रिकेट में 112 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले है। उन्होंने बल्लेबाजी में 4367 टेस्ट रन, 7069 वनडे रन और 2281 टी20 रन बनाये है। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 231 टेस्ट विकेट, 301 वनडे विकेट और 131 टी20 विकेट में प्राप्त किये। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सलामी बल्लेबाज तमीम इक़बाल है जिनके नाम 8146 रन है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications