बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। डोनाल्ड इसी महीने होने वाले बांग्लादेश के दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ अपना कार्यकाल शुरु करेंगे। वह इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप तक बांग्लादेशी टीम के साथ बने रहेंगे। 72 टेस्ट और 164 वनडे खेलने वाले डोनाल्ड बांग्लादेश की टीम में ओटिस गिब्सन की जगह लेंगे।
डोनाल्ड ने 2007 में गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम किया था और इसके अलावा वह काउंटी क्लब के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे की घरेलू टीम के साथ काम किया था।
2011 के क्रिकेट विश्व कप में वह न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच थे। डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों के साथ भी काम किया है। 2019 में ICC की हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले डोनाल्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भी काम किया है।
"मेरे लिए यह काफी स्पेशल दिन" - एलन डोनाल्ड
डोनाल्ड ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह बांग्लादेश के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत से ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा,
मेरे लिए इस बात की घोषणा करना कि मैं बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ रहा हूं से मेरा दिन स्पेशल हो गया है। मैं रसेल डमिंगो के साथ करीब से काम कर रहा हूं। मैं बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले बांग्लादेश की टीम के साथ जुड़ने को लेकर उत्सुक हूं।
बांग्लादेशी टीम जल्द ही तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने वाली है। 18 मार्च से वनडे सीरीज तो वहीं 31 मार्च से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। बांग्लादेश ने दौरे के लिए अपनी टेस्ट और वनडे दोनों टीमें घोषित कर दी हैं।