अंपायर अलीम डार को मिला बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाड़ियों से गॉर्ड ऑफ़ ऑनर, वीडियो आया सामने

Neeraj
अलीम डार को अपने आखिरी मैच में मिला गार्ड ऑफ ऑनर
अलीम डार को अपने आखिरी मैच में मिला गार्ड ऑफ ऑनर

बांग्लादेश ने शुक्रवार को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड (BAN vs IRE) के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच पाकिस्तान के अनुभवी अंपायर अलीम डार (Aleem Dar) का अंतिम मैच भी था। बता दें, डार की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन अंपायरों में होती है। उन्हें साल 2009-11 से लगातार तीन वर्षों तक दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अंपायर नामित किया गया था।

बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाड़ियों ने दिग्गज अंपायर के आखिरी मैच को यादगार बनाने के लिए उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर देने का फैसला किया। मैच के बाद डार जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के आमने सामने खड़े हो गए और डार जब बीच में से निकल के जा रहे थे तो सभी ने तालियां बजाकर उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। दिग्गज अंपायर ने भी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए अभिवादन स्वीकार किया।

आप भी देखें यह वीडियो:

🚨 End Of An Era 🚨Guard of Honour for Aleem dar on his last test match, the end of his career as a member of the ICC’s Elite Panel of umpires. Thank you Sir 💕#BANvIRE #AleemDar #Bangladesh #Ireland #Pakistan #Umpire #CricketTwitter https://t.co/VyQqLgOh0Z

वहीं, अलीम डार के अंपायरिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 439 मैचों में अंपायरिंग की। पाकिस्तान की तरफ से आईसीसी एलिट पैनल में काम करने वाले वह पहले अंपायर थे। डार ने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत मार्च 2009 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 मुकाबले से की थी। अपने करियर में डार ने क्रमश: 145 टेस्ट, 225 वनडे और 69 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। इसके अलावा उन्हें वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलों में भी अंपायरिंग करने का मौका मिला जो कि बहुत बड़ी बात है।

वहीं, इस टेस्ट मुकाबले की बात करें तो आयरिश टीम ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाये थे। जवाबी पारी में मेजबान टीम की ओर से मुशफिकुर रहीम (126) और कप्तान शाकिब अल हसन (87) ने शानदार पारियां खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 369 रन बनाकर 155 रन की लीड हासिल की। आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 292 रन बनाये और बांग्लादेशी टीम को मैच जीतने के लिए 138 रनों का टारगेट मिला। जिसे उन्होंने 27.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment