तस्कीन अहमद ने विदेशी लीगों में ना खेल पाने पर जताई निराशा, कहा - 'कभी-कभी बुरा महसूस होता है'

Bangladesh v England - 3rd T20 International
Bangladesh v England - 3rd T20 International

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के तेज गेंदबाज तस्कीन तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने स्वीकार किया है कि, 'कभी-कभी उन्हें खुद को बुरा महसूस होता है', क्योंकि वे विदेशी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाते हैं। क्रिकबज ने पहले रिपोर्ट किया था कि तस्कीन को यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के लिए काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी गई है, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) विश्व कप से पहले उनको लेकर किसी भी तरह की जोखिम लेने के तैयार नहीं था।

Ad

बोर्ड ने नहीं दी अनुमति- तस्कीनअहमद

तस्कीन ने बुधवार को पत्रकारों से बताया कि उन्हें यॉर्कशायर काउंटी से खेलने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, मगर बोर्ड ने उन्हें खेलने की अनुमती नहीं दी। तस्कीन ने कहा,

हाँ, मुझे यॉर्कशायर काउंटी से एक प्रस्ताव मिला था। वास्तव में, वे मुझे एक लंबे सीजन के लिए अपने साथ जोड़ना चाहते थे, और मैंने कोच चंदिका हथुरुसिंघा और बोर्ड के साथ के साथ बातचीत की थी, मगर सभी विचारों को मध्य नजर रखते हुए, उन्होंने मुझे लंबे-दौर के क्रिकेट के लिए ना छोड़ने का निर्णय लिया। मैंने बाद में क्रिकेट बोर्ड या टीम के साथ इस संबंध में कोई बात नहीं की और यह ठीक है। अगर मैं फिट हूं, और अच्छा खेल सकता हूं, तो भविष्य में मौके होंगे।

तस्कीन ने आगे बात करते हुए खुद को भाग्यशाली बताया, और कहा उनके लिए ये गर्व की बात है कि क्रिकेट बोर्ड उनकी इतनी चिंता करता है। तस्कीन ने कहा,

मुझे यह पसंद है क्योंकि क्रिकेट बोर्ड मेरी इतनी चिंता करता है। मैं एक खिलाड़ी के रूप में भाग्यशाली हूँ क्योंकि वे विश्व कप से पहले मुझे सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं। खिलाड़ी के रूप में यह मेरे लिए एक महान गौरव है। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें कि मैं स्वस्थ रहूं और राष्ट्रीय टीम के लिए सभी मैच खेल सकूं, साथ ही मेरे खाली समय में मेरे उन लीगों में खेलने की भी प्रार्थना करें।

तस्कीन ने आखिर में कहा कि हर कोई उन लीगों में खेलना चाहेगा, लेकिन उसी समय आपको ये भी समझना होगा कि आप अपने राष्ट्रीय समर्पण को नजरअंदाज नहीं कर सकते और उनके लिए यह मुश्किल है क्योंकि वे तीनों प्रारूपों में खेलते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications