बांग्लादेश ने आयरलैंड (BAN vs IRE) के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए अपने अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह (Mahmudullah) को आराम देने का फैसला किया है। आयरलैंड की टीम बांग्लादेश दौरे के लिए रविवार को बांग्लादेश पहुंच चुकी है। आयरलैंड अपने इस दौरे में तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलने वाली है। इस आयरलैंड सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वॉड का ऐलान है, जिसमें उन्होंने पहले दो वनडे मैचों के लिए अपने एक अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है।
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 18 मार्च से होगी। पहला मैच 18, दूसरा मैच 20 और तीसरा मैच 23 मार्च को सिलहट में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 मार्च से होगी। पहला टी20 मैच 27, दूसरा 29 और तीसरा 31 मार्च को चटगांव में खेला जायेगा। इनके अलावा एकमात्र टेस्ट मैच ढाका में 4 अप्रैल से खेला जाएगा।
क्या महमूदुल्लाह का करियर खत्म हो रहा है?
बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने रविवार को क्रिकबज से बातचीत के दौरान बताया कि,
"हमने सीरीज में महमूदुल्लाह को आराम दिया है और हम इस समय अन्य विकल्पों को आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें अपने अलग-अलग कॉम्बिनेशन्स को देखना होगा, क्योंकि हम अपनी टीम को अगले विश्व कप के लिए तैयार कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें टीम में शामिल न करने का यह मतलब नहीं है कि उनके लिए सबकुछ खत्म हो गया है।"
अनकैप्ड जाकिर हसन को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जिसमें यासिर अली, नासुम अहमद और शोरफुल इस्लाम की वापसी भी हुई है। तमीम इकबाल के अनुरोध के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में चुने गए तैजुल को इस बार आयरलैंड के खिलाफ स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ होसैन, यासिर अली चौधरी, तौहीद ह्रदय, मेहदी हसन मिराज, नसूम अहमद, तस्कीन अहमद, एबादत होसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरीफुल इस्लाम, जाकिर हसन।