टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए के बीच सयुंक्त रूप से हो रहा है। आईसीसी द्वारा यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होगा, जिसमें 20 टीमें पहली बार हिस्सा लेंगी। मेजबान टीम यूएसए (USA Cricket Team) टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलेगी लेकिन इससे पहले यूएसए टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) और कनाडा के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। यूएसए और बांग्लादेश (USA vs BAN) के बीच पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जायेंगे, जबकि कनाडा के खिलाफ अमेरिका की टीम 5 मुकाबले खेलेगी।
बांग्लादेश और यूएसए के बीच अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले नहीं गए। हालाँकि अमेरिका की धरती पर बांग्लादेश ने 2 टी20 मैच जरुर खेले हैं, जोकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 2018 में खेले थे। विंडीज को उन दो मुकाबलों में बांग्लादेश ने मात दी थी। बांग्लादेश और यूएसए के बीच पहला मुकाबला 21 मई, दूसरा मुकाबला 23 मई और तीसरा मुकाबला 25 मई को आयोजित होगा। इसके 1 हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। बांग्लादेश और यूएसए के बीच होने वाली इस सीरीज को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजाम उद्दीन चौधरी ने कहा कि,
'बांग्लादेश टीम के लिए यह दौरा टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वहां की परिस्थितियों को समझने के लिए बेहतर रहेगा। हम इस तैयारी के चरण के महत्व को पहचानते हैं और इस अनुभव का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले यूएसए और कनाडा के बीच 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज अप्रैल महीने की शुरुआत में आयोजित होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 7 अप्रैल को खेला जायेगा, जबकि दूसरा मुकाबला 9 अप्रैल, तीसरा मुकाबला 10 अप्रैल, चौथा मुकाबला 12 अप्रैल और अंतिम मुकाबला 13 अप्रैल को आयोजित होगा।