आगामी एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम में चुने गए युवा ओपनर तंजीद हसन तमीम (Tanzid Hasan Tamim) ने अपनी तुलना अपने देश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) से होने पर खुशी जताई है और कहा है कि वे तमीम को अपनी प्रेरणा और आदर्श मानते हैं और उनको खेलता देख कर बड़े हुए हैं।
तंजीद हसन तमीम की तुलना तमीम इकबाल से सिर्फ उनके मिलते जुलते नाम की वजह से नहीं होती है बल्कि तंजिद की खेलने की शैली और उनका आक्रामक रुख में भी तमीम की झलक दिखती है।
बचपन से ही तमीम मेरा उपनाम - तंजीद हसन तमीम
तंजीद ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि उनका बचपन से ही उपनाम तमीम है और उन्हें अब उनके साथ अपनी तुलना की आदत हो गई है। तंजीद ने कहा
ये मेरा उपनाम है, बचपन से ही मेरी तुलना उनसे की जाती है और मैं इसका आदि हूं। मैं अपनी तमीम इकबाल के साथ तुलना अपने करियर की शुरुआत से सुन रहा हूं और ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं और उनसे प्रेरणा मिली है। मैंने बचपन में उन्हें बहुत देखा है और वह एक आदर्श हैं और मैं उनसे बहुत सी चीजें सीखने की कोशिश करता हूं और जब भी मैं उनसे मिलता हूं, हम बहुत सारी बातें करते हैं।
तंजीद ने आगे तमीम इकबाल की जगह लेने के दबाव की बात की और कहा कि वह इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। तंजीद ने कहा,
अगर आप तमीम इकबाल की जगह लेने के दबाव की बात करें तो मैं इससे निपटने की कोशिश कर रहा हूं, मगर मेरा मानना है कि हम पेशेवर क्रिकेटर हैं और क्रिकेट एक दबाव का खेल है। जितनी जल्दी मैं सीखने का काम करता हूं, उतना ही अच्छा मेरा प्रदर्शन होगा।
बता दें कि तंजीद ने घरेलू क्रिकेट और ढाका प्रीमियर लीग के अपने प्रदर्शन के माध्यम से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा था और वे अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहें थे। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें हाल में सम्पन्न हुई इमर्जिंग एशिया कप में भी जगह मिली थी जहां इस 23 वर्षिय युवा खिलाड़ी ने चार मैचों में 116.99 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्द्धशतक के साथ 179 रन बनाये और राष्ट्रीय टीम में अपनी दस्तक दे दी।