ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women's Cricket Team) को 108 रनों से मात देकर वनडे श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया है। पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने जीत प्राप्त की थी, तो आज मेहमान टीम भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अपने वापसी की है। टीम इंडिया के लिए इस जीत में मुख्य योगदान जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने दिया है, जिन्होंने बल्लेबाजी में 86 रनों की अहम पारी खेली तो गेंदबाजी में 4 विकेट भी अपने नाम किये।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आई स्मृति मंधाना और प्रिया पुनिया ने पहले विकेट के लिए कुल 17 रन जोड़े। प्रिया 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गई, उसके बाद यस्तिका भाटिया ने भी 15 रनों का योगदान दिया। हालांकि मंधाना एक अच्छी पारी खेलने के लिए अग्रसर थी लेकिन 36 रनों के निजी स्कोर पर वह भी आउट हो गई। टीम इंडिया ने 68 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए लेकिन यहाँ से कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 72 रनों की अच्छी साझेदारी हो रही थी, तभी कप्तान कौर रिटायर हर्ट होकर वापस डग आउट लौट गई। जेमिमा ने हरलीन देओल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
जेमिमा रोड्रिग्स ने 78 गेंदों पर शानदार 86 रन बनाये तो हरलीन ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा हरमनप्रीत दोबारा मैदान पर लौटी, तो उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और 52 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 229 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम 35.1 ओवर में 120 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए फरगाना हक ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाये। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 3 रन देकर 4 विकेट झटके तो देविका वैद्या को 3 सफलताएँ प्राप्त हुई।