BAN-W vs IND-W : भारत-बांग्लादेश के बीच रोमांचक वनडे हुआ टाई, टीम इंडिया ने आखिरी ओवरों में की शर्मनाक बल्लेबाजी

Rahul
Photo Courtesy : BCB
Photo Courtesy : BCB

ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आज बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच एक बेहद ही रोमांचक वनडे मैच देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टाई हो गया, जिसके चलते सीरीज भी 1-1 से बराबर रही। पुरुष वनडे क्रिकेट में टाई मुकाबले के बाद सुपर ओवर आयोजित किये जाते हैं लेकिन महिला वनडे और आईसीसी चैंपियनशिप साइकिल में कट ऑफ़ या शेड्यूल टाइम खत्म होने के चलते सुपर ओवर नहीं हो पाया इसलिए इस मैच का नतीजा टाई पर ही खत्म हुआ है।

बात अगर मुकाबले कि करें तो बांग्लादेश की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाजों ने मेजबान टीम को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। शमीमा सुल्ताना ने 52 रनों की शानदार पारी खेली तो दूसरे छोर पर फरगाना हक एक छोर पर खड़ी रही और उन्होंने 107 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। फरगाना पहली महिला बल्लेबाज बनी, जिन्होंने बांग्लादेश के वनडे मैचों में शतक लगाया है। निगार सुल्ताना ने 24 व सोभाना मोस्त्री ने भी नाबाद 23 रनों का योगदान दिया था। बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाये और टीम इंडिया के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। शैफाली वर्मा 4 और यस्तिका भाटिया 5 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गई लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल के बीच एक अहम साझेदारी देखने को मिली। दोनों बल्लेबाजों ने 107 रन जोड़े मंधाना ने 59 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और 14 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद हरलीन और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने मिलकर 31 रन और जोड़े हरलीन ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम को आखिरी 9 ओवर में 36 रनों की जरूरत थी और 6 विकेट हाथ में थे लेकिन यहाँ से टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई। अंतिम ओवर में 4 रनों की आवश्कता थी लेकिन मैच बराबरी पर होने एक बाद मरुफा अख्तर ने मेघना सिंह को आउट कर मुकाबले को टाई करवा दिया। जेमिमा रोड्रिग्स दूसरे छोर पर 33 रन बनाकर नाबाद खड़ी रह गई।

Quick Links