भारतीय टीम की शर्मनाक बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर फूटा फैन्स का गुस्सा, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं जीत पाए सीरीज

Neeraj
तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई
Photo Courtesy : BCB Twitter

मीरपुर में भारत और बांग्लादेश (BAN-W vs IND-W) के बीच खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच टाई रहा जोकि टीम इंडिया के लिए किसी हर से कम नहीं है। मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फरगाना हक (Fargana Hoque) की 107 रनों की शानदार शतकीय पारी की मदद से 4 विकेटों के नुकसान पर 225 रन बनाये।

भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप के आगे यह टारगेट कोई ज्यादा मुश्किल नहीं था। जवाबी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही थी लेकिन स्मृति मंधाना (59) और हरलीन देओल (77) ने अपनी उम्दा पारियों से मेहमान टीम को मैच में बनाये रखा। एक समय पर भारत का स्कोर 191-5 था लेकिन इसके बाद बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी और फील्डिंग के आगे टीम इंडिया ने 34 रन बनाते हुए, अपने छह विकेट गंवा दिए। इस तरह 49.3 ओवरों के बाद मेहमान टीम 225 रनों पर ढेर हो गई और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। भारतीय टीम के इस लचर प्रदर्शन को देखकर ट्विटर पर फैंस का गुस्सा फूटा है। आइये कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें।

भारतीय टीम की शर्मनाक बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर फूटा फैन्स का गुस्सा

(जेमिमा रॉड्रिग्स आपको खेल ख़त्म कर देना चाहिए था। यह बिल्कुल विचित्र था।)

(बांग्लादेश का यह दौरा बेहद खराब रहा है। टी-20 हारे सीरीज भी हार सकते थे। अब भारत वनडे सीरीज जीतने में नाकाम रहा है। यह बिल्कुल उचित है कि इतने खराब चयन के बाद यह परिणाम आया। आशा है कि अंपायरिंग को दोष नहीं दिया जाएगा।)

(जेमिमा को स्ट्राइक बरकरार रखनी चाहिए थी। 48.6 और 49.2 पर सिंगल लिए। एक अनुभवी खिलाड़ी से ज्यादा उम्मीद रहती है।)

(भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अहम बदलावों की जरूरत है। बांग्लादेश में ऐसी निराशाजनक सीरीज। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जिस तरह खेलते हैं, उसकी ओर बढ़ने के बजाय, हम एक कदम पीछे ले जा रहे हैं।)

(कम से कम वे नहीं हारे, यह इस भारतीय टीम के लिए बहुत शर्म की बात है। बांग्लादेश की लड़कियों को श्रेय।)

(यह एक टाई है। यह मैच भारत को जीतना था लेकिन बांग्लादेश ने हार नहीं मानी और धैर्य बनाए रखा। टीमों के बीच एक महान क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद ट्रॉफी साझा की जाती है।)

(जेमिमा रॉड्रिग्स स्ट्राइक भी नहीं ले पाईं और मैच को खत्म नहीं कर पाईं,जब 2 रनों की जरूरत होती है तो वह सिंगल के लिए जाती हैं। यह समझ में नहीं आता। । 10 रनों की जरूरत थी और 4 विकेट हाथ में थे। भारत ने 4 विकेट खोकर 9 रन बनाए हैं और हमें लगता है कि भारत विश्व कप जीतेगा।)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment