BBL में शामिल हुआ अफगानिस्तान का तेज गेंदबाज, सिडनी थंडर के साथ हुआ करार

India v Afghanistan - DP World Asia Cup
India v Afghanistan - DP World Asia Cup

बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन के लिए सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की टीम ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के तेज गेंदबाज फजलहक़ फारूकी (Fazalhaq Farooqi) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली (David Willey) ने आगामी बिग बैश लीग से अपना नाम सिडनी थंडर टीम से वापस ले लिया था। इसलिए उनके स्थान पर फज़लहक़ फारूकी का करार सिडनी टीम के साथ हुआ है। डेविड विली को बीबीएल में सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्‍व करना था। विली थंडर के प्‍लेटिनम करार का हिस्‍सा थे।

Ad

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी ने टी20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की। इंग्लैंड के खिलाफ 24 रन देकर 1 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में खेलते हुए सिर्फ 6.52 रन प्रति ओवर खर्च किए। सिडनी थंडर के महाप्रबंधक एंड्रयू गिलक्रिस्ट ने कहा कि विली के नाम वापस लेने के बाद क्लब इस बाएं हाथ के गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करके खुश हैं। गिलक्रिस्ट ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'फ़ज़लहक फ़ारूक़ी एक उभरती हुई प्रतिभा हैं। उनका शानदार फॉर्म हमें टी20 विश्व कप और एशिया कप के दौरान देखने को मिला और अब वह इस शानदार फॉर्म के साथ सिडनी टीम को ज्वाइन करेंगे।

Ad

एडम गिलक्रिस्ट ने डेविड को दी भविष्य की शुभकामनायें

इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 विश्व कप जीतने वाले स्क्वाड का हिस्सा रहे डेविड विली और सिडनी थंडर प्रबंधन ने आपसी सहमति से अनुबंध को खत्‍म किया, जिसकी पुष्टि क्‍लब ने मंगलवार को की। सिडनी थंडर के प्रमुख एंड्रयू गिलक्रिस्‍ट ने कहा, 'डेविड और उनके प्रबंधन के साथ करार करना शानदार रहा। सिडनी थंडर को खेद है कि डेविड विली इस सीजन में हमारे लिए नहीं खेलेंगे, लेकिन हम उन्‍हें और उनके परिवार को भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications