ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान और बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलने वाले आरोन फिंच (Aaron Finch) ने इस प्रमुख टूर्नामेंट से अलविदा कह दिया है। उन्होंने इस लीग के अपने करियर का आखिरी मुकाबला मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेला। अपने आखिरी मुकाबले में हालांकि फिंच का बल्ला कमाल नहीं कर सका और वह आखिरी मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। फिंच ने अपना आखिरी मुकाबला अपने परिवार वालों के सामने खेला। आखिरी बार फिंच को इस लीग में खेलता देखने के लिए उनके परिवार के सभी लोग मौजूद रहे।
आरोन फिंच को उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने जीत के साथ शानदार विदाई दी। मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने इस दिग्गज बल्लेबाज की जर्सी नंबर 5 को भी रिटायर करने का फैसला किया। बिग बैश लीग के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी खिलाड़ी की जर्सी को रिटायर किया गया है। फिंच जब अपनी आखिरी बिग बैश लीग पारी में आउट हुए तो उनके सम्मान में पूरा स्टेडियम खड़ा हुआ नजर आया। सभी आरोन फिंच का अभिवादन करते हुए नजर आए। स्टेडियम में थैंक्यू फिंच के भी नारे फैंस ने लगाया। मार्वल स्टेडियम में खेला गया यह मैच आज रेनेगेड्स की लाल जर्सी में रंगा हुआ नजर आया।
आरोन फिंच की जगह की भरपाई करना मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए आसान नहीं होगा। फिंच ने इस टीम के लिए बिग बैश लीग का खिताब भी जीता है। फिंच इस लीग के शुरुआत से ही मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेले हैं। उन्होंने एक बार भी अपनी टीम नहीं बदली है। अपने आखिरी मुकाबले के दौरान यह दिग्गज खिलाड़ी काफी भावुक भी नजर आए।
बिग बैश लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से फिंच की तस्वीरें और वीडियोज शेयर की है। फैंस इन पोस्ट पर आरोन फिंच को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। आपको बता दें कि बिग बैश लीग से पहले फिंच इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं।