टीम इंडिया की नई जर्सी हुई लॉन्च, नए स्पोंसर के साथ तीनों फॉर्मेट की अलग-अलग ड्रेस

Rahul
Photo Courtesy : Adidas India Snapshots
Photo Courtesy : Adidas India Snapshots

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इस साल की शुरुआत में नए किट स्पोंसर के रूप में एडिडास के साथ करार किया था। आईपीएल (IPL 2023) के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी एक जुट हो गए है और आगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में मौजूद है जहाँ 1 हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला शुरू होगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने ट्रेनिंग के दौरान भी नई क्रिकेट किट में नजर आये थे लेकिन अब आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम की नई जर्सी का अनावरण हो गया है।

एडिडास इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को लॉन्च करने का वीडियो सभी के साथ साझा किया। इस वीडियो में उन्होंने टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 फॉर्मेट की जर्सी को एक साथ प्रदर्शित किया है। एडिडास ने जर्सी लॉन्च को तकनीकी रूप से लॉन्च किया है जिसमें तीनों जर्सी मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दिखाई दे रही है। इस जर्सी की खास बात यह है कि इसमें कन्धों पर एडिडास के तीन स्ट्रिप्स लगे हुए हैं, जो इसे काफी स्पेशल बना रही है। ऐसे में दर्शकों ने इस नई जर्सी को लेकर ख़ुशी जताई है और सकरात्मक कमेंट्स साझा किये हैं।

बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर एक साझा पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े पर जर्सी को एक नए ढंग से दर्शाया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, 'एक अद्भुत पल, एक अद्भुत स्टेडियम टीम इंडिया की नई जर्सी आप सभी के सामने प्रस्तुत है।'

जय शाह ने ट्वीट कर दी थी एडिडास के किट स्पॉन्सर होने की जानकारी

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके एडिडास के किट स्पॉन्सर बनने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि,

मुझे ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने किट स्पॉन्सर के तौर पर 'एडिडास' के साथ पार्टनरशिप की है। क्रिकेट के गेम को बढ़ावा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के बेहतरीन स्पोर्ट्स वियर के साथ पार्टनरशिप करके हम काफी एक्साइटेड

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment