Team India Squad for South Africa multi-format Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ऑल-फॉर्मेट सीरीज के मैचों के लिए भारत की महिला टीम की घोषणा की। हरमनप्रीत कौर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगी और स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी होंगी। जेमिमा रॉड्रिक्स और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर टीम इंडिया के तीनों स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालाँकि, दोनों की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
दक्षिण अफ्रीका का यह दौरा तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मुकाबला भी खेला जायेगा और तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ इस दौरे का समापन होगा।
वनडे सीरीज पहले मेहमान टीम 13 जून को बेंगलुरु में बोर्ड प्रेजिडेंट XI के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी। वनडे सीरीज का आयोजन बेंगलुरु में होगा। वहीं, एकमात्र टेस्ट और टी20 सीरीज चेन्नई में खेलगी जाएगी।
सात महीनों के बाद भारतीय महिला टीम टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी। इससे पहले हरमनप्रीत कौर एन्ड कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 टेस्ट मैच खेला था और टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दोनों मैच जीते थे।
वनडे सीरीज के तीन मैच 2022-2025 आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। मेजबान भारत के साथ चैंपियनशिप की टॉप 5 टीमें सीधे आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिक्स *, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्रकार *, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारत की टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स *, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार *, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया
दक्षिण अफ्रीका के खिलफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स *, साजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार *, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी
स्टैंडबाय: सायका इशाक