आईपीएल (IPL 2023) सीजन के लिए हाल ही में एक नया नियम जोड़ा गया था। इंपैक्ट प्लेयर कांसेप्ट को लागू करने का नया नियम अगले आईपीएल संस्करण में देखने को मिलेगा। इस नियम के तहत प्लेइंग XI के अलावा एक अतिरिक्त खिलाड़ी को मैच के किसी भी समय खिलाया जा सकेगा। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि, 'यह इम्पैक्ट प्लेयर कांसेप्ट केवल भारतीय खिलाड़ियों पर लागू होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकबज की एक रिपोर्ट को सही बताते हुए इस नए नियम पर बड़ा फैसला लिया है।
बुधवार को फ्रेंचाइजियों के साथ साझा किए गए नियमों में बीसीसीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, 'इम्पैक्ट प्लेयर केवल भारतीय खिलाड़ी ही हो सकता है जब तक कि प्लेइंग इलेवन में 4 से कम विदेशी खिलाड़ी न हों।' इस सन्दर्भ में विस्तार से बीसीसीआई ने कहा कि, 'एक विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, केवल कुछ मामलों में कि यदि एक टीम ने शुरुआती एकादश में चार से कम विदेशी खिलाड़ियों को नामांकित किया हो।'
बीसीसीआई ने नियमों में लिखा है कि, 'केवल एक विदेशी खिलाड़ी जो टीम शीट में नामित 4 सब्स्टीट्यूट का हिस्सा है, को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि कोई टीम किसी मैच में किसी विदेशी खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में पेश करती है, तो किसी भी परिस्थिति में 5वां विदेशी खिलाड़ी मैदान में नहीं उतर सकता है। इस नोट में यह भी बताया गया कि कैसे इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल हो सकता है। टीम का कप्तान इम्पैक्ट प्लेयर को नॉमिनेट करेगा। इम्पैक्ट प्लेयर का प्रयोग तीन प्रकार से कराया जा सकता है।
पहला : पारी की शुरुआत से पहले
दूसरा : एक ओवर पूरा होने के बाद
तीसरा : बल्लेबाज के मामले में, विकेट गिरने पर या ओवर के दौरान किसी भी समय बल्लेबाज रिटायर हो रहा है, जब इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल होगा।
इसके अलावा यदि एक खिलाड़ी जिसे इम्पैक्ट प्लेयर द्वारा रिप्लेस किया जायेगा वह शेष मैच में भाग नहीं ले सकता है और उसे फील्डिंग के रूप में लौटने की भी अनुमति नहीं होगी।