एशिया कप (Asia Cup 2023) का रोमांच हर दिन बढ़ते चला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन्हीं मुकाबलों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ रोजर बिन्नी (Roger Binny), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और बीसीसीआई के अन्य अधिकारी पाकिस्तान पहुंचे। सभी अधिकारियों ने पाकिस्तान के लाहौर में आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में शिरकत की। बीसीसीआई अधिकारियों के डिनर पार्टी में शामिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
बीसीसीआई अधिकारियों ने पीसीबी के डिनर पार्टी में लिया हिस्सा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, राजीव शुक्ला और बीसीसीआई के अन्य अधिकारी पीसीबी द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं। पीसीबी ने इस फोटो के साथ लिखा कि ‘बीसीसीआई के अधिकारियों, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के लिए लाहौर के गवर्नर हाउस में डिनर की व्यवस्था की गई है।’
पीसीबी द्वारा शेयर किए गए फोटोज में रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला अफगानिस्तान टीम से मिलते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ भी साथ नजर आए। वहीं इसके अलावा पूरी पाकिसतान क्रिकेट टीम भी एक साथ नजर आई।
आपको बता दें कि काफी वर्षों के इंतजार के बाद बीसीसीआई के अधिकारी पाकिस्तान गए हैं। एशिया कप की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद बीसीसीआई को पाकिस्तान आने का न्योता दिया था। जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार किया। बीसीसीआई के चीफ रोजर बिन्नी, राजीव शुक्ला और अन्य अधिकारी दो दिन की यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे हैं। यहां वह 5 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका का मुकाबला भी देखेंगे। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का छठा मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।