Team India's new head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग को राहुल द्रविड़ का संभावित उत्तराधिकारी बनाने पर विचार कर रहा है। हालाँकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फ्लेमिंग बीसीसीआई की शर्तों को मानते हुए, इस पद के लिए आवेदन करते हैं जिसके तहत उन्हें साल में 10 महीने टीम इंडिया के साथ रहना होगा।
स्टीफन फ्लेमिंग बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच
बता दें कि बीसीसीआई ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय पुरुष टीम के लिए नए मुख्य कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी। बोर्ड के उच्च अधिकारीयों के अनुसार, फ्लेमिंग 2009 से चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे है और वो द्रविड़ की जगह लेने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बन सके हैं।
बतौर कोच फ्लेमिंग का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उनके पास खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ निकलवाने की कला मौजूद है। फ्लेमिंग टीम के अंदर के माहौल को बेहतर बनाये रखने में भी माहिर हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लेमिंग को भारतीय टीम का हेड कोच बनाने को लेकर चर्चा आईपीएल के दौरान ही शुरू हो गई थी।
हालाँकि, बीसीसीआई फ्लेमिंग को अपने फ्रेंचाइजी से बात करने का पूरा मौका देगी और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने अभी तक अपनी सीएसके का साथ छोड़ने को लेकर टीम प्रबंधन से बात नहीं की है, जो उनके कार्यकाल को बढ़ाये जाने के पक्ष में हैं।
गौरतलब हो कि फ्लेमिंग आईपीएल के अलावा विश्व की तमाम टी20 लीग में टीमों के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। बीसीसीआई भी जानती है कि सीएसके को पांच बार आईपीएल का ख़िताब जिताने में फ्लेमिंग की भूमिका सबसे अहम रही है। वह न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। आईपीएल में उनकी कोचिंग के जरिये भारत के कई घेरलू क्रिकेटों को भी फ़ायदा हुआ है।
फ्लेमिंग के अलावा आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर भी टीम इंडिया के अगले हेड कोच बन सकते हैं। बीसीसीआई द्वारा हेड कोच के आवेदन जारी करने पर लैंगर काफी उत्सुक हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में टीम इंडिया के कोच बनने के सवाल पर भी सकरात्मक प्रतिक्रिया दी थी।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर बीसीसीआई मुख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए किस पूर्व विदेशी क्रिकेटर को चुनती है। इसमें वीवीएस लक्ष्मण और टॉम मूडी के नाम भी सामने आ रहे हैं।