भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पहले होने वाली नीलामी की तारीख की घोषणा कर दी है। इस बार आईपीएल ऑक्शन भारत के बाहर दुबई में डेजर्ट शहर के कोका कोला एरीना में 19 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। यह पहला मौका है जब आईपीएल नीलामी का आयोजन भारत से बाहर हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल हुई नीलामी का आयोजन इस्तांबुल के टर्की शहर में होना था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया और भारत में ही नीलामी का आयोजन हुआ था।
आईपीएल फ्रैंचाइजियों के लिए एक और बड़ी राहत सामने आई है। सभी टीमों को अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने की लिस्ट 15 नवम्बर तक जारी करनी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 26 नवम्बर कर दिया गया है। सभी 10 टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची 26 नवम्बर तक दे सकते हैं। सभी टीमों के पास कुल राशी 100 करोड़ होगी, जिसके अंतर्गत ही आगामी सीजन के लिए टीमें खिलाड़ियों को खरीद सकती है। यह साल आखिरी होगा जब 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा। उसके बाद अगले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन आयोजित किया जायेगा।
नीलामी स्थल के रूप में कोका-कोला एरिना का चयन सावधानीपूर्वक किया गया है। यह दुबई में एक चर्चित स्थान है जो म्यूजिक कॉन्सर्ट और विभिन्न खेल आयोजनों सहित हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए जाना जाता है। हालांकि आगामी आईपीएल से पहले ट्रेड विंडो कुछ समय से खुली है जिसका प्रयोग सभी टीमें करना चाहेगी।
हाल ही की खबर में मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमेरियो शेपर्ड को लखनऊ सुपरजायन्ट्स के साथ ट्रेड किया है। यह ट्रेड पैसों से हुआ है और मुंबई इंडियंस ने 50 लाख की धनराशि के बदले कैरेबियाई खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है। दाएं हाथ के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सिर्फ एक ही मुकाबला खेला था।