CWC 2023 : वर्ल्ड कप विनिंग कप्तानों को BCCI करेगा सम्मानित, बड़ी वजह से पाकिस्तान के कप्तान नहीं लेंगे हिस्सा

India v Australia - 2011 ICC World Cup Warm Up Game
पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सवा लाख से भी ज्यादा लोगों को बैठाने की क्षमता रखने वाले दुनिया के इस सबसे बड़े मैदान पर फाइनल मैच के अलावा भी काफी कुछ होने वाला है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के दौरान वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी कप्तानों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। ऐसा आजतक किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हुआ था।

पहला वनडे वर्ल्ड कप 1975 में हुआ था, और आखिरी 2019 में। इस दौरान जिस भी टीम ने वर्ल्ड कप जीता था, उनके कप्तान 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में उपस्थित होंगे। हालांकि, इस कार्यक्रम में सिर्फ 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे।

विश्व विजेता कप्तानों के सम्मान में क्या-क्या होगा?

उनके अलावा 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान क्लाइव लायड, 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव, 1987 में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले एलन बॉर्डर, 1996 में श्रीलंका को वर्ल्ड कप जिताने वाले अर्जुन रणातुंगा, 1999 में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले स्टीव वॉ, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोंटिंग, 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी, 2015 में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले माइकल क्लार्क, और 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले इयोन मोर्गन मौजूद रहेंगे।

फाइनल मैच की पहली पारी खत्म होने के बाद यानी करीब 5.30 बजे से इन सभी विश्व विजेता कप्तानों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से दर्शकों से खचाखच भरे मैदान पर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मैदान पर मौजूद बड़ी स्क्रीन पर 20 सेकेंड की एक रील चलाई जाएगी, जिसमें इन सभी कप्तानों द्वारा वर्ल्ड कप जीतने वाले पलों को दिखाया जाएगा। उसके बाद सभी कप्तान बीसीसीआई के एंकर्स के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाले अपने-अपने लम्हों को याद करेंगे। इसके अलावा बीसीसीआई इन सभी कप्तानों को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को प्रदर्शित करता हुआ एक-एक ब्लेजर भी भेंट में देंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now