मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और इस टी20 लीग ने सफलता के नए झंडे गाड़े। डब्ल्यूपीएल (WPL 2023) के उद्घाटन सीजन ने उम्मीद से ज्यादा बेहतर सफलता प्राप्त की और उम्मीद की जा रही है कि महिला क्रिकेट में आईपीएल (IPL) के समान डब्ल्यूपीएल भी सबसे बड़ी टी20 लीग बनेगी।
डब्ल्यूपीएल 2023 को ज्यादा खास बनाने के लिए आईपीएल के चेयरमैन ने एक बड़ी घोषणा की है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में होम और अवे फॉर्मेट का परिचय कराया जाएगा, लेकिन अगले तीन साल तक टीमों की संख्या 5 ही रहेगी।
याद दिला दें कि बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सीजन के मुकाबले मुंबई के दो मैदानों (डीवाय पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम) में आयोजित कराए थे। धूमल ने डब्ल्यूपीएल के आयोजन को अपने कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य करार दिया और कहा कि होम व अवे प्रारूप से टीमों के फैंस में बढ़ोतरी होगी।
अरुण धूमल ने कहा, 'अच्छी शुरुआत से आधा काम पूरा हुआ। डब्ल्यूपीएल की शुरुआत अच्छी रही और आगे देखकर लगता है कि अब तक हमने जो देखा, ये उससे कई गुना बेहतर होगी। हमने पांच टीमों के साथ शुरुआत की, लेकिन आगे चलकर इसमें अतिरिक्त टीम जोड़ने की उम्मीद है और इसके लिए खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होगी।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें टीमों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन अगले तीन साल तक यह 5 ही रहेंगी। हम निश्चित ही होम और अवे फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं। हम देख रहे हैं कि भारत का अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर क्या बयां कर रहा है और उसी हिसाब से फैसला लेंगे।'
धूमल ने साथ ही कहा, 'प्रशंसकों के नजरिये से बहुत जरूरी है कि हम होम और अवे प्रारूप के लिए जाएं।' याद दिला दें कि ब्रेबोर्न और डीवाय पाटिल स्टेडियम पर डब्ल्यूपीएल के मैच देखने के लिए भारी संख्या में फैंस आए थे। बीसीसीआई को भी डब्ल्यूपीएल के अधिकारों से मोटी कमाई हुई।